Advertisment

शहदाना रबड़ी टोला में गन्दगी और बदहाल सड़क से जनता परेशान

शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर तीन दिन पहले यहां नालियों से स्लैब तोड़कर कीचड़ निकल गई थी,नालियों से निकली गन्द सड़क पर पड़ी हुई है,जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन बाधित हो रहा है।

author-image
Sudhakar Shukla
p28
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर तीन दिन पहले यहां नालियों से स्लैब तोड़कर कीचड़ निकल गई थी,नालियों से निकली गन्द सड़क पर पड़ी हुई है,जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों का आवागमन बाधित हो रहा है साथ ही लोग गिर रहे हैं।

टेंपो बच्चों से भरा गिरते गिरते बचा

एक टेंपो बच्चों से भरा गिरते गिरते बचा ऐसे कई लोग गिरते गिरते बचे हैं,क्षेत्र की जनता इस गन्दगी और कीचड़ से तो परेशान है और शहदाना ढाल रबड़ी टोला से लेकर सूफी टोला तक की पांच मीटर की सड़क बदहाल है गड्डो में गन्दगी,जर्जर नालियां आदि व्यवस्था को जनता की सहूलियत के लिये दुरुस्त कराना जरूरी है। 

995
शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर का हाल
45
शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर का हाल
Advertisment
p65
शहदाना रबड़ी टोला पुराना शहर का हाल

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment