/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/07/IK5yd7aC1VtBrRDNcXWn.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा जो लोग कानून से खिलवाड़ कर है उन्हें कहीं न कहीं सरकार का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा सरकार से लोगों का भरोसा पूरी तरह हट चुका है। इसलिए आने वाला वक्त पीडीए का है। पीडीए पंचायत गेहूं की कटाई के बाद चालू कर दी जाएगी।
बूथों को और मजबूत करें सेक्टर-जोन प्रभारी: शमीम खां सुल्तानी
महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा सेक्टर और जोन प्रभारी अपने-अपने बूथ को और मजबूत करें। जिला सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव सविता ने कहा कि अब जनता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है। संचालन पंडित दीपक शर्मा ने किया। बैठक में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, मनोहर पटेल ने भी अपने-अपने विचार रखे।
बैठक के दौरान ये रहे मौजूद
मासिक बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक यादव, महानगर उपाध्यक्ष गोविंद सैनी अखलाक अहमद अंसारी पूर्व प्रत्याशी भोजीपुरा, नरेश पाल एडवोकेट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरषोत्तम गंगवार, जिला पंचायत सदस्य छेदालाल दिवाकर, अरविंद यादव, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष सरताज गजल अंसारी, ऋषि यादव, खालिद राना, संजीव कश्यप, मनोहर गंवार, रोहित राजपूत, हिमांशु राज, राजकुमार पाल, विशाल अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, ब्रजेश आजाद, सुनील सागर, वरुण गिहार, शिवम प्रजापति, राम सेवक प्रजापति, सम्राट अनुजन मौर्य, नाजिम कुरैशीआदि लोग मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
 Follow Us
 Follow Us