/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/25/rAoLcx3nUaNzdKqQ7Ctp.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के मढ़ीनाथ 33/11 केवी उपकेंद्र की क्षमता 5 एमवीए से बढ़कर 10 एमवीए हो गई है, इससे गर्मियों में क्षेत्रवासियों की बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। मंगलवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने पूजन कर ट्रांसफार्मर का शुभारंभ किया।
बरेली के मढ़ीनाथ और शांतिविहार इलाके में बिजली समस्या बनी रहती थी। गर्मियों में यह संकट और बढ़ जाता था, जिससे टिर्पिंग आदि समस्याओं से लोग परेशान रहते थे। क्षेत्रीय लोगों ने कैंट विधायक के सामने इस समस्या को रखा तो उन्होंने इसके निदान के लिए 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए पावर कारपोरेशन को निर्देशित किया, जिसका मंगलवार को शुभारंभ किया गया।
इस दौरान अधिशासी अभियंता 33 केवीए महावीर सिंह, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार गौतम, 11 केवी उपखंड अधिकारी सुभाषनगर अभिषेक कपासिया, अरुण कश्यप, राजू मिश्रा, सोनू कालरा, अमरीश कठेरिया, डॉ. त्रिलोकी सिंह, प्रदीप गुप्ता, बृजेश मिश्रा, संजीव सिंह, हर्षित गुप्ता, धर्मेंद्र शर्मा, पार्षद चंद्रपाल आर्य, श्याम सिंह चौहान, मयंक, विजय कोहली आदि मौजूद रहे।
करगैना में स्थापित होगा 55 एमवीए का बिजलीघर
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के प्रस्ताव पर करगैना साऊथ सिटी के पास 220 केवीए बिजलीघर चालू हो चुका है और दूसरा 55 एमवीए का बिजलीघर करगैना पुलिस चौकी के पास भी प्रास्तावित है, जिसका कार्य भी जल्द चालू हो जाएगा, जिससे लोगों को गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।