/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/11/nPlLgQZHZJ8FkKD1oVVY.jpg)
बरेली। फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने आज फनसिटी में होली के रंग, फोटोग्राफर्स के संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। इस मौके पर मथुरा से आए कलाकारों ने ब्रज की होली को जीवंत करते हुए मनमोहक गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। फोटोग्राफर्स ने रंग और अबीर-गुलाल उड़ाकर होली की मस्ती में डूबते हुए एक-दूसरे को बधाई दी और इस रंगारंग उत्सव का भरपूर आनंद लिया।
मुख्य अतिथि फनसिटी की निदेशक अनीता अग्रवाल ने श्रद्धापूर्वक राधा कृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारी। इसके बाद उन्होंने गुलाल लगाकर सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और प्रेम, सौहार्द व आपसी एकता के इस पर्व को मिलकर उल्लासपूर्वक मनाने का संदेश दिया।
मिस बरेली तृप्ति यादव ने फोटोग्राफर्स के साथ होली के गानों की शूटिंग फनसिटी में की
एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद आनंद ने बताया कि हर वर्ष एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। हास्य कवि सम्मेलन और "होली के राजा" प्रतियोगिता इसकी प्रमुख आकर्षण होती हैं। इस वर्ष भी परंपरा को जारी रखते हुए कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। क्लिक गुरु के अनूप कुमार द्वारा सभी फोटोग्राफर्स को होली की टी-शर्ट और उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष अरविंद आनंद, रमाकांत शुक्ला, मुकेश सक्सेना, प्रदीप सिंह, प्रमोद कुमार, अरविंद शर्मा, दिनेश्वर दयाल सक्सेना, अखिलेश कश्यप और वरुण जुनेजा का विशेष योगदान रहा।