Advertisment

भोजीपुरा के सागलपुर गांव में गंदगी और कूड़े के ढेर, नालियां बजबजाईं ... सफाई कर्मचारी गायब

बरेली के भोजीपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत सागलपुर में बीते लंबे समय से कूड़े, घास, गोबर और गंदगी के ढेर लगे हैं। सफाई कर्मचारी गायब है। टोकने पर सफाईकर्मी अभद्रता करता है

author-image
Sudhakar Shukla
ब्लॉक भोजीपुरा के सागलपुर गांव में परिषदरीय स्कूल में गंदगी के ढेर

ब्लॉक भोजीपुरा के सागलपुर गांव में परिषदरीय स्कूल में गंदगी के ढेर

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

ब्लाक भोजीपुरा की ग्राम पंचायत सागलपुर में बीते लंबे समय से गंदगी के अंबार लगे हैं। गांव की गलियों के अलावा परिषदीय स्कूल में कूड़ा, घास, गंदगी और गोबर के ढेर जमा हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी अक्सर गायब रहता है। वह गांव में सफाई करने नहीं आता। इस वजह से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है। बरसात में नालियां बजबजाने लगी हैं। उनसे डायरिया, बुखार, डेंगू समेत अन्य गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत करके सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है। 

ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। इसके चलते तमाम ग्राम पंचायतों में गंदगी, कूड़े और गोबर के ढेर लग गए हैं। ऐसी ही एक ग्राम पंचायत है भोजीपुरा ब्लॉक की सागलपुर पंचायत। इस ग्राम पंचायत में लंबे समय से सफाई कर्मचारी नियमित ड्यूटी से गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मचारी की लापरवाही के चलते गांव में जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। अगर जल्द ही गांव की नालियों की सफाई नहीं हुई। कूड़े और गोबर के ढेर सार्वजनिक स्थलों से नहीं हटाए गए तो किसी भी समय हैजा, बुखार, डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी गंभीर बीमारी पनप सकती है। ग्रामीण नारायण दास, नरेश कुमार, रामप्रताप, राकेश, हरवीर कुमार, मुन्नालाल, सत्यपाल, नीरज गंगवार, प्रेम बहादुर, मोहम्मद तसलीम, छेदालाल, लेखराज, नरेंद्र कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि अगर सफाई कर्मचारी से गांव की सफाई के बारे में टोकाटाकी कर दो तो वह अभद्रता पर उतर जाता है और गाली-गलौज करने लगता है। तमाम ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारी की ड्यूटी से गायब रहने और अभद्रता की शिकायत डीपीआरओ से करके सख्त कार्रवाई की मांग की है। भोजीपुरा ब्लॉक प्रमुख योगेश पटेल का कहना है कि अभी उनको सफाई कर्मचारी की शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा प्रकरण गांव के लोग उनके संज्ञान में लाए तो सफाई कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

ब्लॉक भोजीपुरा के गांव सागलपुर में गंदगी से बजबजाती नालियां
ब्लॉक भोजीपुरा के गांव सागलपुर में गंदगी से बजबजाती नालियां

सफाई कर्मचारी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत
सफाई कर्मचारी के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत

Advertisment
Advertisment