Advertisment

पीलीभीत : टाह गांव के निकट पहुंची बाघिन ने बैल को मार डाला

मेवातपुर में किसान को मारने वाली बाघिन चार किमी आगे टाह गांव की सीमा में पहुंच गई। शुक्रवार को बाघिन ने गांव की सीमा में एक बैल पर हमला कर मार दिया।

author-image
Sudhakar Shukla
बाघ

बाघ

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

मेवातपुर में किसान को मारने वाली बाघिन चार किमी आगे टाह गांव की सीमा में पहुंच गई। शुक्रवार को बाघिन ने गांव की सीमा में एक बैल पर हमला कर मार दिया। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर वन विभाग की टीमें सतर्क हुई और निगरानी शुरू कर दी। 

आसपास के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा 

माला रेंज के जंगल से सटे न्यूरिया क्षेत्र के मेवातपुर गांव में नौ जून की सुबह जंगल से बाहर निकली बाघिन ने खेत में गन्ने की सिंचाई कर रहे किसान मुकेश को मार दिया था। घटना के बाद विभागीय टीमों ने बाघिन को पकड़ने की अनुमति ली और निगरानी तेज की थी। शुरुआती 10 घंटे तक मौजूदगी दिखाई देने के बाद तीन दिन पूर्व से बाघिन का कोई पता नहीं चल रहा था। कई दिन बीतने के बाद भी कोई गतिविधि न होने से बाघिन के जंगल की ओर निकल जाने के कयास लगाए जा रहे थे। मगर सुरक्षा के लिहाज से बाघिन की मौजूदगी की संभावना जताते हुए मेवातपुर और उसके आसपास के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था। 

Advertisment

इधर टीमों की निगरानी के बीच शुक्रवार दोपहर बाघिन की मेवातपुर से चार किमी आगे टाह गांव में मौजूदगी देखी गई। यहां बाघिन ने एक बैल को मार दिया। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। बाघिन को पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण हंगामा भी करने लगे। इसके बाद पुलिस की मदद से वन विभाग की टीमों ने बाघिन की निगरानी शुरू कर दी।

Advertisment
Advertisment