Advertisment

पीलीभीत : जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, एई और जेई निलंबित

मनहरिया-चंदुइया मार्ग के निर्माण में अनियमितता और शासकीय दायित्वों में हीलाहवाली पर शासन ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह को निलंबित कर दिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
ppp
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मनहरिया-चंदुइया मार्ग के निर्माण में अनियमितता और शासकीय दायित्वों में हीलाहवाली पर शासन ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह को निलंबित कर दिया है। अभियंता और अवर अभियंता को भी निलंबित किया गया है। निर्माण कराने वाले ठेकेदार पर भी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से जिला पंचायत में खलबली मची है।

जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी


पूरनपुर ब्लॉक के घुंघचाई थाना क्षेत्र में चंदुइया से मनहरिया संपर्क मार्ग है। कुछ माह पूर्व इस मार्ग का निर्माण जिला पंचायत से कराया गया। निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई। निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच की गई। प्रभारी अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी। रिपोर्ट में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह को निर्माण कार्य का बिना स्थलीय सत्यापन किए भुगतान करने और शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही पाई गई। इस पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। साथ ही अवर अभियंता गोपाल बाबू की निर्माण के पर्यवेक्षण में लापरवाही मिली। अभियंता कल्पना सिंह की लापरवाही भी सामने आई। इन दोनों को भी निलंबित किया गया है। 

जांच में चंदुइया-मनहरिया मार्ग के निर्माण में मानकों की अनदेखी मिली। पीसी एवं सीलकोट का कार्य भी अधोमानक मिला। विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी ने ठेकेदार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष और जिलाधिकारी को भी पत्र भेजा गया है। 

Advertisment

वर्जन
जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी, एई और जेई पर कार्रवाई की गई है। इसकी जानकारी मिली है। निर्माण कार्यों को लेकर मिल रही शिकायतों पर पूर्व में भी एएमए को चेताया गया था।- डॉ. दलजीत कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष

Advertisment
Advertisment