Advertisment

पीलीभीत : एक सप्ताह से चार गांवों में उड़ रहे ड्रोन, ग्रामीणोंं की उड़ी नींद

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के चार गांवों में करीब एक सप्ताह से रात के समय ड्रोन नजर आने से ग्रामीणों की नींद उड़ी है। यह ड्रोन सिर्फ 70 से 80 फिट की ऊंचाई पर उड़ाए जा रहे हैं।

author-image
Sudhakar Shukla
Sc d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क

Advertisment

बरखेड़ा थाना क्षेत्र के चार गांवों में करीब एक सप्ताह से रात के समय ड्रोन नजर आने से ग्रामीणों की नींद उड़ी है। यह ड्रोन सिर्फ 70 से 80 फिट की ऊंचाई पर उड़ाए जा रहे हैं। आहट के बाद ग्रामीणों के जागने और शोर मचाने पर ड्रोन गायब हो जाते हैं।

गांव बहादुरपुर हुक्मी, मचवाखेड़ा, पुरनापुर और गाजीपुर कुंडा में पिछले छह से सात दिनों से रात के अंधेरे में ड्रोन उड़ रहे हैं। ड्रोन देख ग्रामीण शोर मचाना शुरू कर देते हैं। ग्रामीणों के कहना है कि जैसे की वे लोग अपने घरों में आते हैंं। ड्रोन फिर से उड़ने लगते हैं। रात में करीब चार से पांच ड्रोन उड़ते हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है।

ग्रामीणों ने अभी इस मामले में पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी

Advertisment

गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने अभी इस मामले में पुलिस या प्रशासन को सूचना नहीं दी है। मचवाखेड़ा के प्रधान यशपाल ने बताया कि कुछ दिनों से ड्राेन रात के समय खेतों व घरों की छतों पर उड़ते दिख रहे हैं। ड्रोन के उड़ने से इस समय गांव के लोग सकते में है। बहादुरपुर हुक्मी के प्रधान अमित गंगवार ने कहा कि ड्रोन रात दस बजे के बाद उड़ना शुरू हो जाते हैं। शोर मचाते ही यह गायब हो जाते हैं। इसके बाद रात में करीब 12 बजे के समय दोबारा इनकी आहट होती है। 

Advertisment
Advertisment