/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/dss-2025-08-01-09-41-06.jpg)
प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम में हंगामा किया। बीसलपुर-शाहजहांपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी। लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहारीपुर कुमरिखा निवासी मनोज कुमार भोजवाल ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी अर्चना देवी को बुधवार की देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे। स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में घूम रहा एक दलाल उन्हें बरगलाकर नगर के एक नर्सिंग होम में ले गया। कहा कि सरकारी अस्पताल में उपचार सही नहीं होता है। नर्सिंग होम में आधी रात के बाद प्रसव तो हो गया लेकिन नवजात की मौत हो गई।
मृत शिशु को देखकर परिजन आक्रोशित हो गए
मृत शिशु को देखकर परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने फोन कर अपने परिजनों और परिचितों को बुला लिया और नर्सिंग होम के गेट पर हंगामा करने लगे। इसी बीच मनोज कुमार के बड़े भाई शेर सिंह ने कोतवाली में तहरीर दे दी। आरोप लगाया कि नर्सिंग होम वालों ने मुंह मांगे पैसे न मिलने पर उनके नवजात शिशु को मार दिया। शिकायत करने पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
तहरीर में बरगलाने वाले नर्सिंग होम के कर्मचारी को नामजद किया गया। तहरीर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उस समय हंगामा हो रहा था। पुलिस ने बमुश्किल हंगामा शांत कराया। नर्सिंग होम के गेट पर कई घंटे तक हंगामा होने के कारण उधर का यातायात भी बाधित रहा। बाद में दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया। समझौता होने के बाद ग्रामीण अपने घरों पर चले गए। कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों में लिखित समझौता हो गया है। इस मामले की कोई तहरीर पुलिस में नहीं आई है।
यह मामला संज्ञान में आ गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। - डॉ. लेखराज गंगवार, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र