/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/4WvX4Riqg7HdYOabiNI0.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
सिक्किम के लाचुंग में हुए भूस्खलन में जिले के कलीनगर तहसील के गांव धुरिया पलिया निवासी सैनिक लखविंदर बलिदान हो गए। गांव में सूचना पहुंची तो परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
गांव धुरिया पलिया के प्रधान मनप्रीत ने बताया कि गांव निवासी गुरदेव का बेटा लखविंदर सिंह सिख रेजिमेंट में तैनात थे। इस समय वह सिक्किम में तैनात थे। बताया कि सिक्किम में भूस्खलन में लखविंदर के बलिदान होने की सूचना मिली है। बताया कि पार्थिव शरीर मंगलवार पहुंच सकता है। यह भी बताया कि लखविंदर तीन भाई-बहन हैं। शादी हो चुकी है। एक छह वर्षीय बेटा और डेढ़ महीने की बेटी है। एसडीएम कलीनगर महिपाल सिंह ने बताया कि गांव धुरिया पलिया निवासी सैनिक के बलिदान होने की सूचना मिली है। जानकारी की जा रही है।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
भूस्खलन में हवलदार लखविंदर के बलिदान होने पर केंद्रीय मंत्री/ सांसद जितिन प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा कि हवलदार लखविंदर सिंह की शहादत को सलाम और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।