/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/20/1i5jtNnl2DoVCcN1Igcx.jpg)
पीलीभीत जनपद के बीसलपुर इलाके में सोमवार सुबह बारिश के दौरान दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक ने एक बाइक को रौंद दिया। इसमें गंभीर चोटें आने से बाइक सवार एसएसबी के जवान और उनके बेटे की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर सोमवार सुबह हुआ हादसा
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव में रहने वाले वीरपाल एसएसबी में जवान हैं। सोमवार 30 जून की सुबह बारिश हो रही थी। वीरपाल को ड्यूटी जाना था। उन्होंने अपने बेटे से बाइक पर पीलीभीत तक छोड़ने के लिए कहा। इस पर बेटा उन्हें जिला मुख्यालय छोड़ने के लिए बाइक पर जा रहा था। पिता-पुत्र पीलीभीत-बीसलपुर रोड पर टिकरी टोल प्लाजा के पास पहुंचे होंगे।
बाइक पर पीलीभीत जा रहे थे पिता-पुत्र
तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने उनकी बाइक को रौंद दिया, जिससे पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर जा पहुंची, लेकिन तब तक पिता-पुत्र की मौत हो चुकी थी।
टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार
इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वाले और ग्रामीण मौके पर जा पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने पिता-पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। उधर, हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है।