/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/23/5GjJDw1Xuc1qcJnTfLVc.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मानविकी विभाग में विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, नवाचार तथा विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्तियों को मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में प्रो.केपी सिंह व कुलसचिव संजीव सिंह ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम के दौरान 100 से अधिक फल एवं फूलों के पौधों का रोपण किया गया। इसके उपरांत ''प्लेज वॉल'' का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के साथ साथ कुलपति एवं कुलसचिव ने भी भाग लिया।
सभी ने रियाली बनाए रखने शपथ ली
सभी ने पृथ्वी की रक्षा, पर्यावरण की स्वच्छता तथा हरियाली बनाए रखने के लिए विविध शपथ लिखकर दीवार पर अंकित कीं जो विद्यार्थियों की गहन सहभागिता का प्रतीक बनी तथा पूरे परिसर में प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी। दिनभर विद्यार्थियों के लिए पांच रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमें पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पृथ्वी माता को पत्र लेखन प्रतियोगिता, रंगोली निर्माण प्रतियोगिता और री-यूस क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रो. संतोष अरोरा, प्रो. त्रिलोचन शर्मा, प्रो. अर्चना गुप्ता, डॉ. रीना पंत, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ. मीनाक्षी द्विवेदी, डॉ. सुष्मिता गुप्ता, डॉ. छवि शर्मा, डॉ. अमित सिंह, डॉ. अभय त्रिवेदी, डॉ. हेमा वर्मा आदि मौजूद रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us