Advertisment

पृथ्वी को बचाने के लिये पौधे लगाने जरूरी

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस पर एक गोष्ठी,पौधारोपण तथा पौध वितरण का कार्यक्रम हुआ।

author-image
Sudhakar Shukla
manav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय परिसर में पृथ्वी दिवस पर एक गोष्ठी,पौधारोपण तथा पौध वितरण का कार्यक्रम हुआ। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पृथ्वी के ताप को कम करने के लिए जंगल न काटे जाएं। ज्यादा मात्रा में पौधे लगाए जाने चाहिए। एसी का उपयोग घरों और गाड़ियों में कम होना चाहिये। वक्ता इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि घरों की ग्रीन हाउस गैस बहुत कम प्रयोग की जाए एवं एक व्यक्ति कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाए। इस वर्ष की थीम हमारी शक्ति-हमारा ब्रह्माण्ड की सुरक्षा की जानकारी हर विद्यालय में दी जाए।गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ने की विशिष्टआतिथ्य  डॉ .सुरेश रस्तोगी ने ग्रहण किया।गोष्ठी के अतिरिक्त तुलसी,एलोवेरा, बेल,अशोक,आम,नीम,गुड़हल, सदा बाहर के पौधे लगाए गए और विभिन्न किस्मों के सैकड़ों पौधे वितरित किये गए। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे की वंदना से अरुणा सिन्हा ने किया। वंदेमातरम शकुन सक्सेना और रश्मि ने किया। प्रीती सक्सेना, मंजू सक्सेना, स्वाति सक्सेना, सरोज शर्मा,प्रकाश चंद्र सक्सेना, सत्येन्द्र सक्सेना, अविनाश सक्सेना,निर्भय सक्सेना, सुनील कुमार शर्मा,विजय कपूर, राजीव सक्सेना मौजूद रहे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment