/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/jo9Zwb6LQqr5f7VWjmqZ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
झुलसाती गर्मी से केवल इंसान या अन्य जीव जंतु ही परेशान नहीं हैं, अपितु इसकी मार वे पेड़-पौधे भी झेल रहे हैं, जिनकी जड़ों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इन पौधों को लगाने के नाम पर सरकारी एजेंसियों ने लाखों रुपये खर्च किए, जिनमें से कुछ कागजों में है तो कुछ हकीकत में हैं। मगर, इनके लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था न होने के कारण ये ज्यादातर सूख चले हैं।
पार्कों में टूटे झूले
दूसरी ओर पार्क से अब लोगों का मोह भंग होता नजर आ है। पार्क में पहले सुबह और शाम के समय टहलने वालों की भीड़ होती थी। बच्चे झूले पर चहकते थे, तो वहीं हरी घासों पर युवाओं की चहलकदमी रहती थी। बारिश के बाद से उद्यान महकमा पार्क की बदहाली को दुरुस्त कराने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। पार्क के टूटे झूले, झील व बेंच आदि की मरम्मत न कराने से लोगों को निराशा हो रही है।
पटले चौक के डिवाइडर पर सूखे पौधे
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/nlGeXG3Va9obLsT6T1gj.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/3XlSaSrbe73ttzzEnwn5.jpg)
मॉडल टाउन पार्क में झूल और बेंच और ग्रिल टूटी।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/gg-192945.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/eeee-289069.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/wwww-859435.jpg)
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/ko-410266.jpg)
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us