Advertisment

कासगंज-लालकुआं के बीच सात स्टेशनों के प्लेटफॉर्म होंगे उच्चीकृत

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कासगंज-लालकुआं रेलखंड के सात रेलवे स्टेशनों समेत कुल 11 स्टेशन और हॉल्ट के प्लेटफॉर्म को उच्चीकृत (हाई लेवल) किया जाएगा।

author-image
Sudhakar Shukla
kanpur train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के कासगंज-लालकुआं रेलखंड के सात रेलवे स्टेशनों समेत कुल 11 स्टेशन और हॉल्ट के प्लेटफॉर्म को उच्चीकृत (हाई लेवल) किया जाएगा। इस पर रेलवे 5.3 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इनमें तीन प्लेटफॉर्म अनवरगंज कानपुर-मथुरा रेलखंड के भी हैं। अगले 12 माह में काम पूरा करने का लक्ष्य है।

अब तक इन स्टेशनों पर लो रेल लेवल प्लेटफॉर्म होने के कारण यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने-उतरने में दिक्कत होती है। कासगंज-बरेली रेलखंड पर अमान परिवर्तन के बाद 2016 में ब्राडगेज लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था। बाद में बरेली-लालकुआं के बीच भी ब्राडगेज लाइन का काम पूरा हो गया। 188 किमी के कासगंज-लालकुआं रेलखंड में धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

इस रेल लाइन से कई लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इनमें टनकपुर-दौराई, लालकुआं-राजकोट, रामनगर-बांद्रा टर्मिनल, रामनगर-आगरा फोर्ट जैसी फास्ट और सुपरफास्ट गाड़ियां भी शामिल हैं। इस रेलखंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन भी प्रस्तावित है। 188 किमी के रेलखंड में अब भी कई रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म ब्राडगेज लाइन के मुताबिक हाई लेवल नहीं हो सके हैं।

अब रेलवे पहले चरण में सात स्टेशनों और हॉल्ट के प्लेटफॉर्म हाई लेवल कराएगा। इनमें कछला ब्रिज, कछला, शेखूपुर, रिछा रोड, सोरों सूकर क्षेत्र, बमियाना, मानपुर नगरिया रेलवे स्टेशन शामिल हैं। प्लेटफॉर्म हाई लेवल करने के काम मानसून खत्म होने के बाद शुरू करा दिया जाएगा। संवाद

188 किमी रेलखंड में स्टेशन और हॉल्ट

Advertisment

कासगंज-लालकुआं के बीच 10 बड़े रेलवे स्टेशन हैं। इन सभी के प्लेटफार्म उच्चीकृत कर हाई लेवल बना दिए गए हैं। कई स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत पुर्ननिर्माण भी कराया गया है। इसके अलावा कासगंज-बदायूं के बीच 10, बदायूं-इज्जतनगर के बीच सात, इज्जतनगर-बहेड़ी के बीच छह और किच्छा-लालकुआं के बीच एक छोटा स्टेशन है। जिन प्लेटफॉर्म पर काम होना है, उनमें कासगंज-बदायूं रेलखंड के सबसे ज्यादा स्टेशन हैं।



Advertisment
Advertisment