/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/px3MxMFKC8w9mgFEwkmA.jpg)
सनसिटी विस्तार में एक राष्ट्र एक चुनाव पर गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा किया गया, कार्यक्रम में अध्यक्ष नीलिमा पाठक ने एक चुनाव से होने वाले लाभ से हमारा देश किस तरह से विकास की राह पर अग्रसर हो सकता है और आम जनता किस तरह लाभान्वित हो सकती है इस विषय पर सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि हम सब एक राष्ट्र एक चुनाव पर पूर्णतया सहमत हैं, और निरंतर इस विषय पर प्रयासरत रहेंगे। इसी तरह विपिन शर्मा, नितिन शर्मा,शिवलेष पांडे जी आदि वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे, तत्पश्चात मातृदिवस के उपलक्ष्य में पूनम शर्मा जी को श्रेष्ठ मां का सम्मान प्रदान किया गया, क्योंकि पूनम शर्मा जी विपरीत परिस्थितियों में अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा प्रदान कर रही है जो समाज के लिए अनुकरणीय है,इनकी एक बेटी एथलेटिक्स है जो कि गूंगी बहरी है, पूनम शर्मा जी अपनी बेटी के लिए वक्ता और श्रोता दोनों ही हैं।
रिदम शर्मा गत वर्ष मलेशिया से दो गोल्ड मेडल जीते
इस तरह उन्होंने अपनी बेटी रिदम शर्मा गत वर्ष मलेशिया से दो गोल्ड मेडल जीत कर लाई है, सचमुच सम्मान के योग्य है यह मां, मातृदिवस पर सभी मातृ-शक्तियों को दिल से शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम में सुरेश शर्मा, हरीश मिश्रा, नितिन शर्मा, विपिन शर्मा, मधु अवस्थी, अनीता शर्मा, संतोष दीक्षित, मोहिनी मिश्रा,ववली वाजपेई, पूनम शर्मा, मोहित शर्मा, शांतनु शर्मा, राकेश मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया , अंत में कार्यक्रम में सभी का आभार जुही शर्मा महानगर अध्यक्ष ने व्यक्त किया ।