/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/r07OI9Xf4KyenQ86J1l1.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की ओर से मंगलवार को पूर्वी क्षेत्रीय खेल टूर्नामेंट का आगाज भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) इज्जतनगर में हुआ। पहले दिन 100 मीटर महिला एवं पुरुष दौड़, क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, कैरम और बैडमिंटन के पहले दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्वी क्षेत्र के 19 संस्थानों के कुल 508 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
पहलगाम में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की
टूर्नामेंट के शुभारंभ समारोह में संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 7 मई, 2025 (बुधवार): को 5 किमी साइकिल दौड़, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़ का फाइनल, 800 मीटर हीट्स, हाई जंप, 4x100 मीटर रिले, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम, क्रिकेट, वॉलीबॉल (शूटिंग एवं स्मैशिंग), फुटबॉल और अन्य कार्यक्रम होंगे।
8 मई, 2025 (गुरुवार): 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, बास्केटबॉल, कबड्डी, डिस्कस थ्रो, वॉलीबॉल (शूटिंग एवं स्मैशिंग) बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम तथा विभिन्न खेलों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले आयोजित होंगे। 9 मई, 2025 (शुक्रवार): को सुबह 8:00 बजे से समापन समारोह और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (शोध) डॉ. संजय सिंह, संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. एसके मेंदीरत्ता, संयुक्त निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. रूपसी तिवारी, डाॅ. सोहिनी डे, डॉ. किरनजीत सिंह, डाॅ. अभिषेक आदि उपस्थित रहे।