/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/qTLSr4R68eCtXJAsHUsO.jpg)
बरेली, वाईबीएन सवांददाता
हनुमान जी के प्रकटोसव पर 1101 श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना का संकल्प लिया गया। इसके अंतर्गत 22 जनवरी से 12 अप्रैल 2025 के बीच में एक साथ अलग-अलग स्थान पर 21 श्री हनुमान जी के सिंदूरी विग्रह की स्थापना 21स्थानों पर विधि विधान से ही।
विशेष बात यह रही कि इस बार 108 में सिंदूरी श्री हनुमान जी की स्थापना शक्ति धाम श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर राजस्थान दौसा में संपन्न हुई। 109 नंबर की स्थापना भरतपुर, गुनसारा पुलिस चौकी में हेड कांस्टेबल अजी रुद्दीन खान के माध्यम से थाने में कराई गई।
94 से शुरू हुआ भक्ति का सफर, अब पहुँचा 115वीं स्थापना तक
94 से शुरू हुआ यह सफर अब 115 तक पहुंच गया है। श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में 115 में सिंदूर वाले हनुमान जी की स्थापना ग्राम शेखूपुर,तहसील आंवला बरेली में विधि विधान से कराई गई थी। पूजा पाठ श्री विमलेश मिश्रा ने संपन्न कराया।पूजा पाठ में नरेंद्र उपाध्याय शैलेंद्र सिंह, राम फूल उपाध्याय,,सत्यम उपाध्याय,शिवम उपाध्याय, विशाल उपाध्याय, संजीव उपाध्याय,अनिल उपाध्याय उपस्थित थे।
1101 श्री हनुमान स्थापना संकल्प के मुख्य सेवक नीलकमल पाठक ने बताया कि अब उनके संकल्प के अंतर्गत 988 स्थापना है शेष बची हैं। यह उन्हें अपने जीवन काल में पूर्ण करनी है।
हनुमान जन्म उत्सव पर भंडारे का आयोजन मां पूर्णागिरि मंदिर मिनी बायपास रोड बरेली पर मनोज बाजपेई गौरव चौधरी राकेश गांधी महेंद्र पंडित जी विवेक मिश्रा जी के सहयोग से किया गया भक्ति गानों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारे से पहले सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई।
कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, इज्जत नगर बरेली विद्यालय मे हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें सुन्दर कांड का पाठ किया गया, हनुमान चालीसा सभी छात्राओं द्वारा गाया गया। कार्यक्रम मे प्रधानाचार्या एवं सभी शिक्षिकाओं की सहभागिता रही।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us