/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/IClEwHoFqUMuK4q35fyn.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बरेली सिटी और इज्जतनगर समेत चार रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। रेलवे की तरफ से इज्जतनगर और सिटी रेलवे स्टेशन का 18 करोड़ से अधिक धनराशि की लागत से कायाकल्प किया गया है। अब ये रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशनों की श्रेणी में हैं। मॉडल स्टेशनों पर ट्रेन के यात्रियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी।
वही पीएम मोदी आज यानि कि 22 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे । वह बीकानेर भी जायेंगे। सुबह 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11:30 बजे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन
करेंगे। उसके बाद वह बीकानेर-मुम्बई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत
वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उसके बाद वह पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देश में रेल अवसंरचना को निरंतर बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये डिज़ाइन किया गया है। करणी माता मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सेवा करने वाला देशनोक रेलवे स्टेशन मंदिर वास्तुकला, मेहराब और स्तंभ विषयवस्तु से प्रेरित है। तेलंगाना में बेगमपेट रेलवे स्टेशन काकतीय साम्राज्य की वास्तुकला से प्रेरित है। बिहार में थावे स्टेशन में 52 शक्तिपीठों में से एक मां थावे वाली का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न भित्ति चित्र और कलाकृतियां शामिल हैं और मधुबनी पेंटिंग को भी दर्शाया गया है। गुजरात का डाकोर स्टेशन रणछोड़राय जी महाराज से प्रेरित है। देश भर में पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों में सांस्कृतिक विरासत के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचे, दिव्यांगजनों के लिये यात्री-केंद्रित सुविधाओं और यात्रा के अनुभव को बेहतर करने के लिये टिकाऊ प्रथाओं को एकीकृत किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के बलरामपुर स्टेशन को रू. 10.78 करोड़, गोला गोकरननाथ को रू. 6.65 करोड़, मैलानी जं. को रू. 8.15 करोड़, रामघाट हाल्ट को रू. 8.02 करोड़, सिद्धार्थनगर को रू. 10.92 करोड़, स्वामी नारायण छपिया को रू. 7.01
करोड़, बरेली सिटी को रू. 10.97 करोड़, इज्जतनगर को रू. 8.35 करोड़, हाथरस सिटी को रू. 2.21 करोड़, उझानी को रू. 3.64 करोड़, सुरेमनपुर को रू. 12.41 करोड़ तथा थावे जं. को रू. 11.75 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया गया है।
भारतीय रेल अपने नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर है। रेलवे संचालन अधिक कुशल और पर्यावरण अनुकूल बन रहा है। प्रधानमंत्री चूरू-सादुलपुर रेल लाइन (58 किलोमीटर) की आधारशिला रखेंगे। सूरतगढ़-फलोदी (336 किलोमीटर); फुलेरा-डेगाना (109 किलोमीटर); उदयपुर-हिम्मतनगर (210 किलोमीटर); फलोदी-जैसलमेर (157 किलोमीटर) और समदड़ी-बाड़मेर (129 किलोमीटर) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राजस्थान में सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिये प्रधानमंत्री 03 वाहन अंडरपास के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की आधारशिला रखेंगे। वे राजस्थान में 07 सड़क परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे। 4,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये सड़क परियोजनायें माल और लोगों की सुगम आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगी। राजमार्ग भारत-पाक सीमा तक फैले हुये हैं, जो सुरक्षा बलों के लिये आवाजाही में सुगमता को बढ़ाते हैं और भारत के रक्षा अवसंरचना को मजबूत करते हैं।
इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर नये राजमार्ग भी शामिल
सभी के लिये बिजली तथा हरित और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने के विजन को आगे बढ़ाते हुये प्रधानमंत्री बीकानेर और नावा,डीडवाना, कुचामन में सौर परियोजनाओं सहित बिजली परियोजनाओं और पार्ट बी पावरग्रिड सिरोही ट्रांसमिशन लिमिटेड और पार्ट ई पावरग्रिड मेवाड़ ट्रांसमिशन लिमिटेड के विद्युत निकासी के लिये पारेषण प्रणालियों की आधारशिला रखेंगे। वे बीकानेर में सौर परियोजना, पावरग्रिड नीमच और बीकानेर परिसर से निकासी के लिये पारेषण प्रणाली, फतेहगढ़-।। पावर स्टेशन में परिवर्तनक्षमता के विस्तार सहित बिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करेंगे और कार्बन उत्सर्जन को कम करेंगे।प्रधानमंत्री राजस्थान में बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिये
राजस्थान में राज्य सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के 750 किलोमीटर से अधिक लम्बाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। इसमें अतिरिक्त 900 किलोमीटर नये राजमार्ग भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री बीकानेर और उदयपुर में बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वे राजसमंद, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, धौलपुर में नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे, जो राज्य में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। वे झुंझुनूं जिले में ग्रामीण जलापूर्ति और फ्लोरोसिस शमन परियोजना, अमृत 2.0 के तहत पाली जिले के 07 शहरों में शहरी जलापूर्ति योजनाओं के पुनर्गठन
सहित क्षेत्र में विभिन्न जल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।