Advertisment

पीएम श्री विद्यालयों का हर माह करें निरीक्षण

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में डीएम ने समीक्षा की। डीएम रविंद्र कुमार ने नवाबगंज व शेरगढ़ में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीरे चलने पर सुधार करने के निर्देश दिए।

author-image
Sudhakar Shukla
dg
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम आधार कार्ड बनाने की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड नवाबगंज तथा शेरगढ़ में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति धीरे चल रही है, जिस पर सुधार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की में नगर क्षेत्र के कुछ विद्यालयों के बाउंड्री वॉल के कार्य को अधूरा पाया गया। इसमें बीएस को विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए और साथ ही पीएम श्री विद्यालयों का प्रतिमाह निरीक्षण किए जाने के लिए भी कहा गया।

एबीएसए से मिड डे मील के मेन्यू की जानकारी ली 

इसके बाद डीएम ने सभी एबीएसए से मिड डे मील के मेन्यू की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी अपने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर  शौचालय, पंखे, पीने के पानी, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरुस्त है या नहीं इसको देखें। इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, बीएसए संजय सिंह आदि मौजूद रहे।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment