/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/04/S7spLY0Ggc9IqEqzSYlZ.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
बरेली। बरेली पुलिस होली पर शांति व्यवस्था बनाने में व्यस्त है, जिससे चोर सक्रिय हो गए। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की दो दुकानों से चोर रात में देशी शराब और बीयर की पेटियां ले गए। कारोबारियों को इसकी जानकारी सुबह को हुई, जब सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद लौट गई। शराब की दुकान के मालिक की तहरीर पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बारादरी इलाके में बीसलपुर रोड स्थित क्रिस्टल कॉलोनी हरूनगला निवासी राजेश कुमार की बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में कमुआ कला तिराहे पर देशी शराब की दुकान है। वहीं, सतनाम सिंह की बीयर की दुकान है। यहां दिन में खासी चहल पहल रहती है। रात को ट्रैफिक चलने के साथ पुलिस का आना जाना रहता है।
बिथरी चैनपुर इलाके में कमुआ कला तिराहे पर हुई वारदात
राजेश कुमार के मुताबिक रोज की तरह चार मार्च की रात में सेल्समैन दुकान बंद करने के बाद अपने घर चले गए। रात में किसी समय उनकी दुकान में घुसे चोर देसी शराब की सारी पेटियां निकालकर ले गए। उनके पड़ोस में सतनाम की दुकान से चोर बीयर की पेटियां चुरा ले गए। सुबह लगभग 08 बजे आसपास के लोगों ने दुकान का शटर खुला देखा। उन्होंने फोन किया तो सेल्समैन भूपेंद्र पटेल और गिरीश कुमार मौके पर जा पहुंचे।
कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
सेल्समैन के फोन करने पर राजेश कुमार भी दुकान पर जा पहुंचे। उन्होंने देखा तो दुकान के अंदर रखा सारा माल गायब था। इस बीच सेल्समैन ने घटना की सूचना डायल 112 पर दे दी, जिससे पुलिस भी मौके पर जा पहुंची और आसपास के दुकानदारों से घटना के बारे पूछताछ की। कारोबारी राजेश की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दी गई, जिसके आधार मंगलवार को बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
सीबीगंज में किन्नर के घर से नकदी-जेवर ले गए चोर
माधुरी किन्नर पत्नी अभिषेक सीबीगंज थाना क्षेत्र के नंदोसी में किराऐ पर रहती हैं। माधुरी के मुताबिक उसी मकान में बिहार के रहने वाले संतराम समेत आठ अन्य किराऐदार रहते हैं। माधुरी के मुताबिक 10 मार्च को सुबह नौ बजे वह रोजाना की तरह मार्केट में मांगने गई थीं। शाम करीब पांच बजे घर लौटीं तो उनके कमरे का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे रुपये और सोने-चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने उसी मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों से घटना के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया। इसके बाद माधुरी किन्नर ने थाना सीबीगंज जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।