Advertisment

आधी रात को पुलिस ने अवैध खनन पकड़ा, आठ लाख का जुर्माना

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने टीम बनाकर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 11 वाहनों को पदकर कार्रवाई की तथा आठ लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

author-image
Sudhakar Shukla
dsds
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने टीम बनाकर अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 11 वाहनों को पदकर कार्रवाई की तथा आठ लाख रुपये का जुर्माना ठोका।

टनकपुर सितारगंज हाईवे पर पुलिस ,प्रशासन, खनन तथा परिवहन विभाग ने अभियान चलाया गया। सिरसा चौकी पर रात 12 बजे के बाद एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव, जिला खनन अधिकारी मनीष कुमार, सीओ अरुण कुमार सिंह तथा एआरटीओ ने हाईवे पर वाहनों की चेकिंग शुरू की।

 चार लाख का जुर्माना डाला

Advertisment

चेकिंग के दौरान अवैध खनन तथा ओवरलोडिंग वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 10 टायरा ट्रक, डंपर चेक किए गए। मौके पर ए आरटीओ ने पांच ट्रको पर कार्रवाई करते हुए चार लाख रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं जिला खनन अधिकारी ने अवैध खनन के पांच डंपरों पर कार्रवाई करते हुए चार लाख का जुर्माना वसूला। एक ट्रक पर एआरटीओ परिवर्तन तथा जिला खनन अधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की तथा उस वाहन को सीज कर दिया गया। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया इससे पहले तीन बार और कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर सोमवार की रात हुई कार्रवाई के बाद से अवैध कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मचा हुआ है।

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment