/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/09/Ndu0kBVELH7rsCFrC6pV.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। होली से पहले पुलिस ने कुछ लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। पुलिस ने महीनों पहले खोए मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए। खोए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
बरेली पुलिस ने कड़ी मेहनत कर तलाश लिए गुम हुए मोबाइल
एसपी सिटी मानुष पारिक ने रविवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस ने गुम हुए 215 मोबाइल सर्विलांस की मदद से ट्रैस कर बरामद कर लिए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 40 लाख रुपये होगी। ये मोबाइल वापस लाने के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की। सभी मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए गए।
समारोह से लौटते समय छिन गया था कृतिका का मोबाइल
थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव खड़उआ निवासी कृतिका पाठक ने बताया तीन महीने पहले एक समारोह से घर लौटते वक्त रास्ते में मिले तीन युवकों ने उनका कीमती मोबाइल छीन लिया था। उनका मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया, जो उन्हें मिल गया। इसके लिए उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया।
16 जनवरी को गुम हो गया था सुजाता का मोबाइल
महिला सुजाता ने बताया 16 जनवरी को उनका कीमती मोबाइल कहीं गुम हो गया था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मोबाइल मिल जाएगा। बरेली पुलिस ने मेहनत की और उनका मोबाइल बरामद हो गया। उनका कहना है कि पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है, जो इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं।