/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/04/zhE0oKRdwvJyV54MJe1M.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
वक्फ संशोधन बिल आने के बाद बरेली समेत पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित किया गया था। शुक्रवार को जुमा की नमाज होने से शासन-प्रशासन शांति व्यवस्था को लेकर बेहद चिंतित था। प्रशासन ने किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। शुक्रवार को सुबह से ही एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव समेत समस्त पुलिस अधिकारी और जवान सड़कों पर पैदल मार्च को निकल पड़े। मगर बरेली की जनता ने पहले ही मन बना लिया था कि अब किसी के बहकाबे में नहीं आना है। जिले पूरी तरह शांति और भाईचारा बनाए रखना है। जुमे की नमाज शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई, और पूरा दिन सामान्य तरीके से गुजर गया।
फिरकापरस्तों को समझ चुकी है बरेली की जनता
बरेली शहर में करीब 35 फीसदी मुस्लिम आबादी है। थाना बारादरी, प्रेमनगर और किला में कई इलाके ऐसे हैं जहां मिश्रित या केवल मुस्लिमों की आबादी है। कुछ कस्बों में भी यही हाल है। वर्ष 2008, साल 2010 और 2012 में सांप्रदायिक ताकतें शहर का माहौल बिगाड़ने में कामयाब रही थीं। मगर अब आम जनता फिरकापरस्तों को समझ चुकी है। यहां हिंदू-मुस्लिम एक-दूसरे के हमेशा मददगार रहे हैं। बरेली के लोगों ने ठान लिया है कि बाकी कहीं कुछ हो, लेकिन यहां होली और ईद की तरह हर अवसर पर भाईचारा कायम रखना है।
सड़कों पर पैदल मार्च करते रहे अफसर और पुलिस के जवान
पिछले विवादों को ध्यान में रखते हुए वक्फ संशोधन बिल और जुमे की नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव सुबह से ही पुलिस के जवानों को लेकर शहर में पैदल मार्च करने निकल पड़े। उन्होंने शहर के समस्त संवेदनशील और मिश्रित आवादी वाले क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया। एसपी साउथ अंशिका वर्मा और एसपी नार्थ मुकेश मिश्रा ने देहात के अति संवेदनशील स्थानों पर जाकर पैदल मार्च किया। एसएसपी एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य भी स्थिति पर नजर बनाए रहे। समस्त मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया था। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गई।
वक्फ बिल संशोधन पर नहीं हुआ कोई विरोध प्रदर्शन
बरेली में शुक्रवार को भी माहौल आम दिनों की तरह रहा। नमाज के वक्त लोग अपने घरों या प्रतिष्ठानों से निकले, मस्जिदों में जाकर नमाज अदा की और चुपचाप लौट गए। वक्फ बिल संशोधन को लेकर किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की। खास बात यह कि सरकार का विरोध करने वाले भी वक्फ संशोधन बिल समर्थन में बोलते सुने गए। पूरा दिन शांति से गुजरने के बाद पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच जुमा की नमाज शांति र्पूण ढंग से अदा की गई।