/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/rtBCVVv6n2EwXX2a1jRs.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। आठवीं वाहिनी पीएसी के मैदान में चल रही पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा में अभ्यर्थियों के चोटिल होने का सिलसिला नहीं थम रहा। मंगलवार को दौड़ते वक्य अचानक एक अभ्यर्थी गिर गया, जिससे उसका पैर टूट गया। इससे पहले सोमवार को परीक्षा के पहले दिन दो महिला अभ्यर्थियों का पैर टूट गया था।
घायल अभ्यर्थी बदायूं के उघैती थाने क्षेत्र के गांव रघुनाथ पीपरी में रहने वाले 28 वर्षीय शक्ति सिंह हैं। बरेली के नकटिया स्थित पीएसी ग्राउंड में दसवें राउंड में दौड़ते वक्त शक्ति सिंह अचानक गिर गए थे, जिससे उनका पैर टूट गया और निधार्रित 12 राउंड पूरे नहीं कर सके। पुलिसकर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा। जहां से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शक्ति सिंह बोले- पैर नहीं सपना टूटा
शक्ति सिंह ने बताया कि इससे पहले वह सेना की भर्ती भी देख चुके हैं लेकिन वहां सफल नहीं हो पाए। इस बार उन्होंने काफी मेहनत से तैयारी की थी। उन्हें पूरी उम्मीद कि वह सफल हो जाएंगे लेकिन पैर टूटने की वजह से उनके हाथ से पुलिस में भर्ती होने का यह मौका भी निकल गया।
इसे भी पढ़ें-
पहले दिन टूटे थे दो युवतियों के पैर
सोमवार से शुरू हुई पुलिस भर्ती दौड़ परीक्षा में पहले दिन महिला अभ्यर्थियों की दौड़ हुई थी। इस दौरान तेज दौड़ने के चक्कर में बरेली के शाही थाना क्षेत्र की रहने वाली दीक्षा मौर्य और बिथरी इलाके की शिवि का पैर टूट गया था। कई अन्य लड़कियां भी गिर गई थीं, इनमें दीक्षा और शिवि के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। हालांकि दीक्षा ने निधार्रित समय में फिनिशिंग लाइन पार कर ली थी, जिससे वह दौड़ परीक्षा में तो पास हो गई लेकिन पैर टूट गया। पुलिस ने दीक्षा को अस्पताल में भर्ती कराया था, जबकि शिवि को उसके परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए थे।