/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/13/LzsUT5lPz5kafo07zbIs.jpg)
बरेली, वाईबीएनसंवाददाता
बरेली।सपा कार्यकर्ता अनुज चौधरी से हुई लूट के मामले में अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सुभाषनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें-नगर निगम में नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर देकर ढाई लाख रुपए ठगे, FIR दर्ज
सुभाषनगर पुलिस पर लापरवाही के आरोप
सुभाषनगर के बेनीपुर चौधरी निवासी अनुज चौधरी, जो आंवला सांसद के प्रतिनिधि हैं, ने बताया कि 17 फरवरी की रात करीब 9 बजे, दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर मारपीट की और उनका मोबाइल फोन तथा 5,800 रुपये लूट लिए। बदमाशों ने मोबाइल लूटने के बाद उसमें मौजूद डिजिटल वॉलेट तक भी पहुंच बना ली और सुरक्षा पिन की जानकारी न होने के कारण अनुज चौधरी के खाते से 18,400 डॉलर निकाल लिए। घटना के बाद अनुज चौधरी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें-दानिया ने इस्लाम छोड़कर अपनाया सनातन धर्म, मंदिर में की शादी
अनुज चौधरी लूट कांड की जांच अब सीओ द्वितीय के हाथों
अनुज चौधरी के अनुसार, उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन सुभाषनगर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें टरका दिया। जब पुलिस से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो अनुज ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और पुलिस अधिकारियों को टैग करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा, और पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच की जिम्मेदारी सीओ द्वितीय संदीप सिंह को सौंप दी। अब मामले की गहन जांच की जा रही है, और पुलिस पर लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-एडिशनल कमिश्नर पर हमले में तीन सिपाही कोर्ट से दोषी करार, 24 को सुनाई जायेगी सजा
अनुज चौधरी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू
सीओ द्वितीय की जांच के बाद, सुभाषनगर पुलिस ने आखिरकार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।