/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/Ob5tyIT8VQMBbeLurAfj.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
सिरौली के गांव निसरतगंज में शुक्रवार रात किसान सोमपाल की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस को जांच में कई अहम तथ्य भी सामने आए हैं।
निसरतगंज में शुक्रवार को रात दो बजे किसी ने सोते हुए सोमपाल (50) के सीने में गोली मार दी जो पीठ से होकर पार निकल गई। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में सोमपाल के बड़े भाई रामपाल की ओर से अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सोमपाल अविवाहिता थे
रामपाल ने बताया कि उनके दो भाई सोमपाल और विजेंद्र थे। सोमपाल अविवाहिता थे। शुक्रवार रात विजेंद्र अपने घर की छत पर और सोमपाल घर में सो रहे थे। उनके बराबर में विजेंद्र की पत्नी और बच्चे सो रहे थे। रात में ही किसी ने सोमपाल को गोली मार दी।
थाना प्रभारी राम रतन सिंह ने बताया लोगों से पूछताछ में कई अहम तथ्य सामने आए हैं। इनकी पड़ताल की जा रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। करीबी पर ही शक है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us