/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली के सतीश और विनय गंग पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इन दोनों गैगों में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा, जिसकी कबायद शुरू कर दी गई है। इन पर हत्या, लूट और जबरन वसूली की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। अपराधों से जनता में दहशत फैला रखी थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और मुठभेड़ में दोनों गैंग के सरगना सहित कई सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिनके कब्जे से हथियार और लूट का माल बरामद हुआ। गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
बहेड़ी और शेरगढ़ इलाके में सक्रिए है सतीश गैंग, हत्या समेत कई वारदातों को दे चुका है अंजाम
सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद के नेतृत्व वाला गैंग बरेली के शीशगढ़, शेरगढ़ और बहेड़ी क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुका था। इस गैंग ने 21 जुलाई 2024 को सज्जाद अहमद की लकड़ी की फंट्टी से हमलाकर हत्या, 18 नवंबर 2024 को अरविंद को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल करने और 20 दिसंबर 2024 को सूरजपाल की निर्मम हत्या जैसे जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया। गैंग के सदस्यों ने लूटपाट और हत्या के इरादे से कई वारदातों को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल था।
24 दिसंबर को सतीश गैंग और पुलिस के बीच हुई थी मुठभेड़
24 दिसंबर 2024 को पुलिस ने पनवड़िया-बरगंवा सड़क पर गैंग के सदस्यों को घेरा, जहां अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में रितिक और जितेंद्र उर्फ लुक्का डान घायल हो गए और सभी साते बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए गए थे। सरगना सतीश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, लेकिन 28 दिसंबर 2024 को बहेड़ी-शेरगढ़ क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में वह भी घायल होकर गिरफ्तार हुआ। उसके कब्जे से गंडासा, तमंचा और लूट का माल बरामद किया गया।
विनय गैंग ने की थी अजय बाल्मीकि की हत्या
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में विनय पुत्र द्वारिका के नेतृत्व वाला गैंग भी कम खतरनाक नहीं था। इस गैंग ने 15 जुलाई 2023 को नगर निगम मार्केट रोड पर अजय बाल्मीकि की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। विनय, नितिन, राहुल, जगमोहन उर्फ तन्नू और भगवान स्वरूप उर्फ लाले ने मिलकर हत्या, लूट और जबरन वसूली जैसे अपराधों को अंजाम देकर जनता में भय का माहौल बनाया।
विनय गैंग के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज
विनय गैंग के खिलाफ थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गैंग के सदस्यों के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, जिनमें जुआ, मारपीट और अवैध शराब का कारोबार शामिल है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू के घर छापा मारा था। मगर वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन वह बहुत ही शातिर अपराधी है अभी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, अपराध पर लगाम की कोशिश
दोनों गैंगों की समाज विरोधी गतिविधियों और जनता में फैले भय को देखते हुए पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की। सतीश गैंग के खिलाफ 27 मई 2025 को जिला मजिस्ट्रेट, बरेली से गैंग चार्ट की अनुमति प्राप्त की गई और धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। विनय गैंग के खिलाफ भी थाना बारादरी में मुकदमा संख्या 544/25 धारा 2(ख) और 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों गैंगों के सभी प्रमुख सदस्यों के खिलाफ दर्ज मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं।