/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/emCKoJDn0m3evVX3NJZD.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। मण्डल क्रीड़ा संघ पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल द्वारा रेलवे स्पोर्ट स्टेडियम रोड नं0-04 पर आयोजित अन्तर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। इसके अन्तर्गत क्रिकेट के आज 02 मैच खेले गए।
पहले मैच में पॉवर कार्पोरेशन की टीम ने ट्रैनसेट की टीम को 12 रन से पराजित किया। टॉस जीतकर ट्रैनसेट की टीम ने पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम की तरफ से कृष्णमोहन ने 39 रन तथा मुकुल ने 37 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर के मैच में 06 विकेट खोकर 111 रन बनाये। ट्रैनसेट टीम की तरफ से बितोष, विद्याशंकर, शाश्वत व अशोक ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैनसेट की टीम निर्धारित 15 ओवर में 08 विकेट खोकर 99 रन ही बना सकी। विद्याशंकर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 34 रनों का योगदान दिया। वही पॉवर कॉर्पोरेशन की टीम की तरफ से कृष्णमोहन ने 03 विकेट व महबूब, मुकुल, निर्देश व सौरभ ने एक-एक विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच विद्युत विभाग के कृष्णमोहन विश्वकर्मा बने।
आरपीएफ की टीम 74 रनों से जीती...
दूसरा मैच आर.पी.एफ. व स्टोर विभाग की टीमों के मध्य खेला गया। आर.पी.एफ. की टीम ने स्टोर की टीम को 74 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आर.पी.एफ. की टीम के वीरेंद्र यादव ने नाबाद अर्धशतक 30 गेंद पर सर्वाधिक 58’ रन अपनी टीम के लिए जोड़ा। वही संजय कुमार ने 13 गेंद पर 34 रन, केदारमल यादव ने 27 रन व गोपाल भंडारी के 25 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 05 विकेट खोकर कुल 198 रन बनाये। इसके आलावा स्टोर विभाग टीम की तरफ से अरविन्द कुमार ने 02 विकेट व शाहरुख, अमर व नईम ने क्रमशः 01-01 विकेट लिया।
आर.पी.एफ. की शानदार जीत, वीरेंद्र यादव ‘मैन ऑफ द मैच
मैच की दूसरी पारि में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टोर की टीम ने 15 ओवरों में 05 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। रामभरोसे ने 42 रन व अमित ने 17 रनों का योगदान दिया। आर.पी.एफ. की तरफ से विकास ने 03 व केदारमल यादव व वीरेंद्र यादव ने क्रमशः 1-1 विकेट लिया। मैच का ’’मैन ऑफ द मैच’’ आर.पी.एफ. के वीरेंद्र यादव रहे। इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह, मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.डी.) राजकुमार, क्रीड़ा सचिव गीता शर्मा, गणमान्य लोग व खेल प्रेमी उपस्थित थे।
टूर्नामेंट रेफरी माजिद हसन खान ने बताया कि कल पहला मैच मेडिकल व ऑपरेशन्स के मध्य प्रातः 7ः30 बजे व दूसरा परिचालन व लोकोशेड के मध्य प्रातः 10ः30 बजे तथा तीसरा ट्रैनसेट व स्टोर विभागों के मध्य दोपहर 2ः00 बजे से खेला जाएगा। यह जानकारी वाणिज्य मंडल रेल प्रबंधक संजीव शर्मा ने दी।