Advertisment

Bareilly News: प्रेमनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया ई-रिक्शा चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ई-रिक्शा चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा और तीन बैट्रियां बरामद की हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
11
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के थाना प्रेमनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ई-रिक्शा चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा और तीन बैट्रियां बरामद की हैं।

प्रेमनगर इलाके से 27 अप्रैल को चोरी हुआ था ई-रिक्शा

पुलिस के मुताबिक, 27 अप्रैल 2025 को रजत पुत्र अशोक निवासी बांके नगर थाना प्रेमनगर, बरेली ने अपना ई-रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। प्रेमनगर थाना पुलिस को छानबीन के दौरान कुछ सुराग हाथ लगे। सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार 28 अप्रैल 2025 को अभियुक्त अरबाज उर्फ गउली पुत्र मुन्ना उर्फ भोला और परवेश पुत्र पीका उर्फ सलीम को कुदेशिया फाटक के पास रेलवे लाइन किनारे झुग्गियों के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। दोनों न्यू कटघर पानी की टंकी के पास चौकी बाकरगंज, थाना किला के रहने वाले हैं।

पकड़े गए दोनों आरोपी इलाके के रहने वाले 

गिरफ्तार किए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया ई-रिक्शा और तीन बैट्रियां बरामद कीं। पुलिस ने लिखा पढ़ी के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी भी शामिल रहे। 

Advertisment
Advertisment
Advertisment