/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/26/H1pUiBz4eCmvW2kfgB2W.jpg)
बरेली,वाईबीएन संवाददाता
आईपीएस रमित शर्मा विशिष्ट पदक से सम्मानित
1999 बैच के आईपीएस अधिकारी रमित शर्मा वर्तमान में बरेली जोन के एडीजी हैं। उनकी पूरी पुलिस सेवा में उल्लेखनीय कार्यों और उत्कृष्ट नेतृत्व को देखते हुए उन्हें इस वर्ष राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। इससे पहले प्रयागराज में रहते हुये उन्हें गृह मंत्रालय के विशिष्ट पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के कई मेडल उनके नाम हैं। वह अपनी ईमानदारी और अनुशासनप्रिय कार्यशैली के लिये जाने जाते हैं। राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक कम से कम 21 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले और इस दौरान असाधारण कार्यशैली का प्रदर्शन करने वालों को दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों से कराया प्लॉट का बैनामा, एफआईआर दर्ज
गैलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इंस्पेक्टर गीतेश कपिल
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरेली जोन के तेजतर्रार और ईमानदार आईपीएस एडीजी जोन रमित शर्मा को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है जबकि जोन आफिस में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी इंस्पेक्टर गीतेश कपिल को गैलेंट्री मेडल से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त जिले के आठ अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोहाड़ापीर में लूट के आरोपियों का डबल एनकाउंटर करने वाले तत्कालीन एसपी अशोक मीणा, सीओ कुलदीप कुमार और सिपाही प्रवीण अहलावत को भी गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया है। जोन कार्यालय के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल ने लूट के दो बदमाशों का बड़ा बाईपास पर अहलादपुर में हुये एनकाउंटर ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनको गैलेंट्री मेडल प्रदान किया गया।
इसे भी पढ़ें-कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर समेत कई विद्यालय में ध्वजारोहण