/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/ep5vlL380gWBIWhH5joH.jpg)
अमृतसर-सहरसा के बीच ट्रेनों पर यात्रियों के लगातार दबाव के कारण रेलवे ने 18-18 फेरों के लिए एक और विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 12 मई से आठ जुलाई तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को 04618 सहरसा-अमृतसर विशेष ट्रेन और 14 मई से 10 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार व बृहस्पतिवार को 04617 अमृतसर-सहरसा विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन को अमृतसर-सहरसा के बीच व्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंडारी कलां, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर ,गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मानसी स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मण्डल पर स्थित मारवाड़ रेल खंड के मध्य मारवाड़ यार्ड में पुल संख्या-588 के निर्माण कार्य के लिए ब्लाॅक दिये जाने के कारण जैसलमेर/ मुरादाबाद से 07 मई,2025 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एवं 25013 मुरादाबाद- रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा
हेतु इस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव मेड़ता रोड एवं डेगाना स्टेशनों पर दिया जायेगा ।