/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/06/iUPBA1ShCIqi2vgjnuZx.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज सुभाषनगर के प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह का अपने ही कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर के बीच एसी आउटडोर की दिशा बदलने को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरिशंकर का आरोप है कि पहले प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह ने अपने मित्र छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर के प्रधानाचार्य डॉ रणविजय सिंह से कहकर उनके साथ अभद्रता कराई। जब उसमें सफल नहीं हो पाए तो उसकी ड्यूटी कॉलेज में ही टॉयलेट के नजदीक के बने कमरे के पास लगा दी। प्रधानाचार्य की इस कार्यशैली से उसका सांस लेना दूभर है। यह नया विवाद प्रधानाचार्य की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
पीडित कर्मचारी हरिशंकर ने बताया कि गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह उसको लंबे समय से परेशान कर रहे हैं। पहले प्रिंसिपल ने अपने कमरे के एयर कंडीशन की बाहर निकलने वाली गरम हवा की दिशा उस तरफ मोड़ दी, जिधर वह बैठते हैं। जब उसने प्रार्थना पत्र देकर उनसे एसी की दिशा बदलने की रिक्वेस्ट की तो प्रधानाचार्य भड़क गए। उसको अनाप-शनाप बातें कहीं। इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो प्रधानाचार्य ने अपने मित्र छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज फरीदपुर के प्रधानाचार्य डॉ रणविजय सिंह यादव से शिकायत की। छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रणविजय सिंह ने फोन करके उसके साथ अभद्रता की। पीड़ित का कहना है कि उसको गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज में सिर्फ इसलिए परेशान किया जा रहा है क्योंकि उनकी नौकरी चतुर्थ श्रेणी की है और वह अनुसूचित जाति के हैं। दोनों प्रधानाचार्यों की तरफ से उनको बार-बार चपरासी कहकर अपमानित किया गया। सामान्य बातचीत में भी चपरासी कहकर उनको बार-बार यह अहसास दिलाया जाता है कि उनकी हैसियत बहुत निचले स्तर की है। उसी तरह से उसे बाहर गेट पर बैठना चाहिए। एक या दो बार जब पीड़ित ने प्रधानाचार्य कवलजीत सिंह से इन सब बातों पर आपत्ति जताई तो अब प्रधानाचार्य ने उसकी ड्यूटी कॉलेज में टॉयलेट के नजदीक लगा दी। वहां मारे बदबू के उससे बैठा नहीं जाता। कोई भी आकर उसकी स्थिति देख सकता है। पीड़ित कर्मचारी हरिशंकर ने प्रधानाचार्य के खिलाफ सुभाषनगर थाने में भी तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कवलजीत सिंह, प्रधानाचार्य गुरुनानक खालसा इंटर कॉलेज सुभाषनगर बरेली
मेरे कॉलेज में हरिशंकर से जो भी विवाद है, सुभाषनगर पुलिस उसकी जांच कर रही है। वह जिस टॉयलेट के नजदीक ड्यूटी लगाने की बात कर रहे हैं, वहां पर क्लास चलती है। अध्यापक पढ़ाते हैं और बच्चे पढ़ते हैं। मेरे पास लिखित शिकायत भी नहीं आई।