/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/BT6Wt2ScdZsfHZNCpHzV.jpeg)
बरेली में निरीक्षण को निकले नगर आयुक्त संजीव मौर्य को पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण और छोटी विहार में गंदगी की ढेर लगे मिले। इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई निरिक्षक और सफाई नायकों को चेतावनी दी कि तीन दिन में सफाई नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त ने कई इलाकों में सफाई कार्यों का जाएजा लिया
नगर आयुक्त ने शनिवार को सेटेलाइट बस स्टैंड, पीलीभीत रोड स्थित छोटी विहार, आजमनगर गौंटिया, ईंट पजाया चौराहा, वार्ड नंबर 60 बाग अहमद आदि इलाकों में भ्रमण कर सफाई और नाला सफाई और निर्माण कार्यों को देखा। जहां कर्मचारी बगैर बूट और यूनिफार्म पहने नाले की सफाई कर रहे थे। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी बूट और यूनिफार्म पहनकर सफाई करें। नाला सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट उसी दिन हटा ली जाए।
छोटी बिहार में गंदगी की भरमार, नगर आयुक्त बोले-तीन दिन में कराएं सफाई
नगर आयुक्त को छोटी विहार और चिक्कर स्कूल के आसपास के क्षेतों में गंदगी भरी मिली। उन्होंने सफाई निरिक्षक और सफाई नायकों को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए तीन दिन में सफाई कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त आजम नगर गौंटिया पहुंचे तो नए कब्रिस्तान के पास दो गलियों के मार्ग के लेवल में काफ़ी अंतर मिला। इस पर निचले मार्ग को उठाने और अन्य गलियों में नाली निर्माण के लिए अवर अभियंता को आगणन तैयार करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त को पीलीभीत बाईपास रोड पर मिला अतिक्रमण
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पीलीभीत बाईपास रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने और अवैध तरीके से सड़क पटरी पर लगाए गए रेता, बजरी, गिट्टी, ईंट आदि जब्त करने के निर्देश संबंधित को दिए। मालूम हो के पीलीभीत बाईपास रोड पर सैटेलाइट बस अड्डे से लेकर मयूर वन चेतना केंद्र तक रोड किनारे अतिक्रमण फैला है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)