/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली की पंचशील नगर कॉलोनी में रहने वाली राजकीय महाविद्यालय की असिस्टेन्ट प्रोफेसर की शादी में उनके माता-पिता ने 25 लाख रुपये खर्च किए थे। बावजूद इसके पति-पत्नी ढाई साल भी ठीक से साथ नहीं रह पाए। आरोप है कि प्रोफेसर पति ने शादी के समय अपनी उम्र छह साल कम बताई थी। महिला प्रोफेसर ने अपने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट बरेली के थाना बारादरी में दर्ज कराई है।
पत्नी बदायूं राजकीय महाविद्यालय और पति जेपी नगर में असिस्टेन्ट प्रोफेसर
पीलीभीत वाईपास रोड स्थित पंचशीलनगर बरेली में रहने वाली डॉ. भावना सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उनके पति डॉ. दलीप कुमार पुत्र बदलूराम शिवा सदन कृष्णानगर रुड़की रोड थाना पल्लवपुरम जिला मेरठ के रहने वाले हैं। डॉ. दलीप कुमार राजकीय महाविद्यालय रहरा मंगेश्वरी अमरोहा (जेपी नगर) में असिस्टेन्ट प्रोफेसर हैं। डॉ. भावना सिंह ने अपने पति डॉ. दलीप कुमार, जेठ आनंद कुमार, जेठानी सरिता, ननद उर्मिलापुरी सुरेंद्र नगर लखऊ निवासी संतोष सहानिया और ननदोई मदनपाल सहानिया के खिलाफ बरेली के थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
09 दिसंबर 2021 को हुई थी शादी, रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में प्रधान सहायक ने पीड़िता के पिता
डॉ. भावना सिंह के मुताबिक उनका विवाह 09 दिसंबर 2021 को डॉ. दलीप कुमार के साथ हुआ था। शादी में उनके माता- पिता ने करीब 25 लाख रुपया खर्च किए थे। दहेज में एक हुन्डाई की औरा कार दी, सोने-चांदी के जेवर, हीरे के आभूषण भी दिए थे। फिर भी उनके ससुराल वाले दान दहेज से खुश एवं सन्तुष्ट नहीं हुए। ससुराल वाले मिलकर ताने देते, और कहते तेरे पिता रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने हैसियत के अनुसार दहेज नहीं दिया है। जिससे उनकी बिरादरी में काफी बदनामी हो रही है।
ससुराल वालों पर 10 लाख रुपये नगद और 25 लाख की कार मांगने का आरोप
आरोपी है कि ससुराल वालों ने डॉ. भावना पर मायके से 10 लाख रूपये नगद और 25 लाख कीमत की बड़ी कार खरीदने के लिए रुपये लाने को कहा। डॉ. भावना के मुताबिक उनके मना करने पर ससुराल वाले गाली गलोज कर अपमानित करते थे। पति ने कई बार उन पर हाथ भी उठाया। शादी झूठ बोलकर उम्र कम बताकर धोखाधड़ी से की गई। डॉ. भावना के अनुसार शादी के समय डॉ. दलीप कुमार की जन्मतिथि 15 अक्टूबर 1982 बतायी थी।
शादी के बाद अभिलेखों से पत्नी को पता चली पति की असली उम्र
मगर शादी के बाद अभिलेखों से पता लगा की डॉ. दलीप कुमार की सही जन्म तिथि 15 जुलाई 1977 है। इस तरह रिश्ता तय होने के समय उनकी उम्र 06 साल उम बताई गई थी। डॉ. भावना का आरोप है कि उनके ससुराल वाले इतने लालची प्रवृति के हैं कि प्रतिमाह उनकी सैलरी जबरदस्ती निकलवाकर ले लेते थे। 13 जून 2024 को उनके पति, जेठ, जेठानी,ननद और ननदोई ने दहेज में 10 लाख रूपये एवं बड़ी कार खरीदने के लिए 25 लाख रूपये की मांग की।
पत्नी बोली- दहेज की खातिर तबाह हो गया वैवाहिक जीवन
डॉ. भावना के मुताबिक उनके मना करने करने पर ससुराल वालों ने गालियां दीं और मारपीट पर उतर आये। उन्होंने बमुश्किल से अपने आपको बचाया। उन्हें जलाकर मारने की धमकी दी गई। डॉ. भावना ने पुलिस कार्रवाई की बात की तो जेवर कपड़े छीनकर पति उन्हें रोडवेज बस स्टैन्ड पर छोड़ गए, जिसके बाद वह मायके चली गईं। अब वह अपने पिता के पास रहकर नौकरी कर रही हैं। डॉ. भावना का कहना है कि दहेज की मांग की खातिर उनका वैवाहिक जीवन तवाह कर दिया है।