Advertisment

Bareilly News: 11.59 करोड़ की जमीन को लेकर प्रापर्टी कारोबारियों में ठनी, डिप्टी सीएम के कहने पर सपा नेता समेत पांच पर एफआईआर

बरेली के कैंट थाने में एक सपा नेता के खिलाफ 1 करोड़ की धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कहने पर लिखा गया है। इससे पहले आरोपी पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की थी।

author-image
Sanjay Shrivastav
cantt
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में सौफुटा रोड स्थित जमीन पर कब्जे को लेकर हुए गोलीकांड को अभी तक लोग भुला नहीं पाए हैं। अब भु इलाके में करीब 11.59 करोड़ की जमीन को लेकर प्रापर्टी कारोबारियों के बीच आस्तीनें खिंच गई हैं। कैंट थाने में एक सपा नेता के खिलाफ 1 करोड़ की धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने और पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताते हैं कि मुकदमा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कहने पर लिखा गया है। इससे पहले आरोपी पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ फरीदपुर को सौंप दी थी। आरोपी पक्ष ने 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

जून 2024 में 3.86 हेक्टेयर जमीन का 11.59 करोड़ रुपये में हुआ था सौदा

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर नकटिया निवासी राजकुमार ने जून 2024 में पल्लवपुरम फेस-2 मेरठ के रहने वाले चिन्मय के माध्यम से भुता क्षेत्र के रजपुरी नवादा में 3.86 हेक्टेयर जमीन का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में किया था। एडवांस क तौर पर राजकुमार ने एक करोड़ रुपये नकद और चेक दिए थे। चिन्मय ने खुद को जमीन की मालिक विजया चौधरी का दामाद बताया था। करीब एक महीने बाद ही राजकुमार ने बाकी रकम देने के साथ ही जमीन का बैनामा कराने को कहा। मगर आरोपी टालमटोल करते रहे और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। 

तमंचे के बल पर बंधक बनाकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी 

आरोप है कि 17 अक्टूबर 24 की शाम चिन्मय ने हथियारबंद गुर्गों के साथ सौफुटा रोड स्थित वादी के रिश्तेदार अमर सिंह के ऑफिस में घुसकर धमकी दी। कहा कि अब वह जमीन आशुतोष सिटी निवासी सपा नेता हरीश लाखा को देंगे। यदि जमीन चाहिए तो पांच करोड़ रुपये और देने होंगे। अमर सिंह ने खुशामद की तो आरोपियों ने तमंचा दिखाकर धमकाया, और करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा। पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया। मगर सपा नेता की दबंगई कम नहीं हुई। 

मार्च 2025 को आरोपियों ने की जमीन पर कब्जा की कोशिश

आरोप है कि मार्च 2025 में हथियारबंद लोग जमीन पर कब्जा करने जा धमके। पता लगने पर राजकुमार और उनके रिश्तेदार अमर सिंह मौके पर पहुंचे, तो हमलावरों ने सपा नेता हरीश लाखा से फोन पर बात कराई। हरीश लाखा ने धमकी देते हुए कहा कि तेरी औकात क्या है। अमर सिंह का गमछे से गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की। उनके शोर माने पर राहगीर आ गए, जिससे हमलावर फरार हो गए। 06 मार्च 2025 को हरीश लाखा ने कोर्ट के स्टे ऑर्डर की अवहेलना करते हुए विक्रेता विजया से फर्जी इकरारनामा करा लिया। डिप्टी सीएम के आदेश पर राजकुमार की ओर से सपा नेता हरीश लाखा, चिन्मय, विजया, चंद्रेश सैनी और अन्य के खिलाफ रंगदारी मांगे, धोखाधड़ी और हत्या की कोशिश, बलवा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

विधवा से मांगी 50 लाख की रंगदारी, एसएसपी ने जांच सीओ को सौंपी 

Advertisment

उधर, बागपत में इन्द्रप्रस्थ स्टेट फेस-2 की रहने वाली 78 वर्षीय विजया चौधरी ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि बरेली के ग्राम रजपुरी नवादा स्थित उनकी कृषि भूमि का सौदा 11.59 करोड़ रुपये में हुआ था। सौदे में 1 करोड़ रुपये पेशगी मिली, लेकिन खरीददारों ने बाकी रकम न देने की बात कहते हुए एडवांस दिए रुपये वापस मांगे। उनकी तय रकम वापस कर दी गई। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। बावजूद इसके राजकुमार ने कोर्ट में एकतरफा स्टे लेकर जमीन की बिक्री पर रोक लगवा दी। 06 दिसंबर 2024 को एकतरफा आदेश प्राप्त कर लिया। विजया चौधरी अपने खेत पर गेहूं की कटाई करने पहुंचीं तो राजकुमार और अन्य 4-5 लोगों ने उन्हें रोक दिया। उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पिछले सप्ताह से मामले की जांच सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम कर रहे हैं।

Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment