/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/07/hXS6Jg2YlbWf3OHBAfF5.jpeg)
बरेली शहर सेक्स वर्कर्स ठिकाना बनता जा रहा है। पिछले करीब एक महीने में बरेली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चल रहे चार बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया। इनमें तीन सेक्स रैकेट इज्जतनगर में चल रहे थे, जबकि एक शनिवार को प्रेमनगर इलाके में पकड़ा गया।
बरेली शहर की पाश कालोनी राजेंद्रनगर में जिंगल बेल स्कूल के पास गली में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट चल रहा था। इसका पता लगने पर प्रेमनगर पुलिस ने छापा मारकर महिला संचालक और एक अन्य युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के महत मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रति घंटे 500 से 1000 रुपये लेती थी मकान मालिक
सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम और प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार को राजेंद्र नगर के मकान संख्या बी-09 में छापा मारा। यहां पता लगा कि मकान में रहने वाली मनजीत कौर युवतियों को देह व्यापार के लिए प्रेरित कर रही है। वह प्रति घंटे 500 से 1000 रुपये लेकर युवक-युवतियों से जिस्म फरोशी का धंधा करवाती थी
दो युवक और एक युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए
सीओ सिटी प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम राजेंद्र नगर के बी-09 मकान के काले गेट पर पहुंची। मकान का दरवाजा खुलवाने पर मनजीत कौर ने विरोध किया। पुलिस ने जबरन प्रवेश किया तो अंदर कमरे में एक युवती और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस कर्मियों की निगरानी में सभी को कपड़े पहनाए गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पुलिस को मौके पर 135 पैकेट कंडोम, मोबाइल और 1350 रुपये मिले।
पकड़ी गई युवती नवाबगंज के चेना ठिरिया गांव की रहने वाली
सीओ सिटी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में मनजीत कौर निवासी बी-09 राजेंद्र नगर थाना प्रेमनगर बरेली, मोहम्मद सोहेल पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी अधकटा मोहल्ला रब्बानी बेगम थाना नवाबगंज बरेली, सुमित सागर पुत्र विजेंद्रपाल सागर निवासी सुर्खा बानखाना दुर्गा मंदिर वाली गली थाना प्रेमनगर बरेली हैं। युवकों के साथ पकड़ी गई महिला नवाबगंज थाना क्षेत्र के चेना ठिरिया गांव की रहने वाली है।
अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी मनजीत कौर ने बताया कि वह रुपये कमाने के उद्देश्य से वेश्यावृत्ति करवाती थी। आरोपी मोहम्मद सोहेल और सुमित सागर मिलकर ग्राहक लाते थे। ग्राहकों से मिले रुपये सभी आपस में बांट लेते थे। पूरी कार्रवाई धारा 105 CrPC के तहत वीडियोग्राफ की गई। चारों आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6 के तहत थाना प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)