Advertisment

Bareilly News: बरेली में भाजपा नेता की बहन के होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, सात महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में स्थित भाजपा नेता की बहन के संभव होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसका पता लगने पर इज्जतनगर पुलिस ने संभव होटल में छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 0 7 महिलाओं और 03 पुरुष शामिल हैं।

author-image
Sanjay Shrivastav
देह व्यापार
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में स्थित भाजपा नेता की बहन के संभव होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसका पता लगने पर इज्जतनगर पुलिस ने संभव होटल में छापा मारकर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें 0 7 महिलाओं और 03 पुरुष शामिल हैं। आरोप है कि होटल मालिक और एक दलाल महिला मौके से फरार हो गईं। पकड़े गए लोगों के पास सेक्स वर्धक दवाएं, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ।

सीओ सिटी तृतीय के निर्देशन में की गई छापेमारी

सीओ सिटी तृतीय पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक थाना इज्जतनगर पुलिस को सूचना मिली कि शहर के संजयनगर स्थित "संभव होटल" में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार 20 मई की शाम करीब 7:45 बजे सीओ और थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ संभव होटल में छापा मारा। 

पकड़े गए आरोपी संजयनगर, भोजीपुरा और शेरगढ़ के रहने वाले

पुलिस के मुताबिक छापे के दौरान होटल में 10 अभियुक्त पकड़े गए, जिनमें 07 महिलाएं और 03 पुरुष शामिल हैं। पकड़े जाने वालों में संजय नगर निवासी, सुमित शर्मा, शेरगढ़ का चन्नू खां, और भोजीपुरा निवासी गौश मोहम्मद हैं। उनके पास सेक्स वर्धक दवाएं, मेकअप की सामग्री, मोबाइल फोन और संदिग्ध सामान बरामद हुआ। पुलिस ने होटल में मौजूद लेजर, एंट्री रजिस्टर जब्त कर लिया है। पुलिस को देख होटल मालिक समेत दो महिलाएं मौके से फरार हो गई हैं।

कमाई के लालच और शौक पूरा करने को शुरू किया देह व्यापार

पकड़ी गईं महिलाएं अलग-अलग राज्यों की रहने वाली हैं, जो अपने परिवार से अलग रहती हैं। पैसा कमाने और शौक पूरे करने के लिए देह व्यापार में लिप्त हैं। उन्होंने कबूला कि एक  नाम महिला उन्हें ग्राहकों के लिए होटल में लाती थी, जबकि होटल संचालिका  बिना किसी एंट्री के कमरे उपलब्ध कराती थी।

देह व्यापार के धंधे में शामिल थी रिसेप्शनिस्ट

Advertisment

होटल में काम करने वाली रिसेप्शनिस्ट भी देह व्यापार के धंधे में शामिल थी, जो ग्राहकों को महिलाओं से मिलवाकर आधा पैसा खुद रखती थी। गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि उनके पास मिले 82,500 रुपये देह व्यापार से कमाए हैं। मौके से फरार हुई होटल मालिक और दलाल महिला की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

Advertisment
Advertisment