/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/maulana_mufti_shahabuddin_rajavi_barelvir-2025-07-06-09-34-06.jpg)
बिहार में अगस्त और सितंबर महीने में होने वाले एशिया हॉकी कप में पाकिस्तान की टीम को बुलाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। इसका विरोध ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने किया है।
खेल मंत्रालय अपने फैसले पर पुनर्विचार करे
मौलाना रजवी ने कहा है कि खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बुलाने का जो फैसला किया है, उस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह खिलाड़ी भारत के दुश्मन देश से आ रहे हैं, जिस देश ने पहलगाम में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था और भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे शब्दों को इस्तेमाल कर रहे थे जिनका यहां पर दोहराना मुनासिब नहीं है। मौलाना ने कहा कि भारत के खिलाफ यह भी ऐलान किया जा रहा था कि पाकिस्तान का झंडा दिल्ली के लाल किला पर लहराया जाएगा और भारत के टुकड़े टुकड़े होंगे। अब ऐसी सूरत-ए-हाल में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को हम कैसे कबूल कर लें। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से खिलाड़ी भारत आए तो इनको खेलने नहीं दिया जाएगा।