/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/FOWOQV7oTARziPK5YKIj.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली कॉलेज में मस्टर रोल पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को हटाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को कर्मियों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना दिया। बहाल करने की मांग की।
नौ मस्टर रोल कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया
कर्मियों ने बताया कि एक मई से अभी तक नौ मस्टर रोल कर्मचारियों को काम से हटा दिया गया है। कई बार मांग के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही। ऐसे में धरना-प्रदर्शन के अलावा हमारे सामने और कोई विकल्प नहीं है।धरना दे रहे कर्मियों को बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा और गीता शांत ने भी समर्थन दिया। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा है कि पांच बरसों से अधिक समय से काम करने वाले सफाई कर्मियों को अचानक से हटा दिया। इन्हें तुरंत बहाल किया जाना चाहिए। इस दौरान आलोक, राजू, संतोष, रघुवीर, अरविंद, संजीव, नितिन, मुकेश आदि मौजूद रहे।