Advertisment

पीटीआर:  पिकअप की टक्कर से मादा तेंदुआ की मौत, रेस्क्यू के दौरान वाचर घायल

पीलीभीत में माधोटांडा मार्ग पर जंगल क्षेत्र में सड़क पार कर रही मादा तेंदुआ को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया। मगर करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई।

author-image
Sanjay Shrivastav
Pti
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवादाता

पीलीभीत में माधोटांडा मार्ग पर जंगल क्षेत्र में सड़क पार कर रही मादा तेंदुआ को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मादा तेंदुआ को रेस्क्यू किया। मगर करीब दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। तेंदुआ का शव पीलीभीत रेंज कार्यालय में रखा गया है। करने वाली मादा तेंदुआ की उम्र करीब दो वर्ष बताई जा रही है।

पीटीआर की माला रेंज का मामला, दो सौ मीटर दूर तक घिसटती रही तेंदुआ

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के अंतर्गत रिछौला क्षेत्र में शनिवार शाम करीब छह बजे जंगल से निकली मादा तेंदुआ पीलीभीत-मांधोटांडा मार्ग पार कर रही थी। तभी उधर से तेज रफ्तार में गुजर रही पिकअप ने मादा तेंदुआ को तेज टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तेंदुआ पिअप के नीचे फंस गई। गश्त कर रहे वनकर्मियों को देखकर चालक वाहन लेकर भागने लगा। इससे पिकप के बीच में फंसी मादा तेंदुआ करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। इसके बाद चालक ने पिकअप रोक दी और वहीं छोड़कर भाग गया। 

काफी मशक्कत के बाद पिंजड़े में कैद हुई मादा तेंदुआ

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तेंदुए को रेस्क्यू करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद टीम ने मादा तेंदुआ को पकड़कर पिंजरे में कैद किया। उसका उपचार होता इससे पहले मादा तेंदुआ ने दम तोड़ दिया। पीलीभीत ​जिला मुख्यालय से वन अफसरों के मौके पर पहुंचने के बाद तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। फिलहाल तेंदुआ का शव माला रेंज कार्यालय में रखा गया है। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि तेंदुआ के शव को कब्जे में लिया गया है। 

तेंदुआ ने हमलाकर वाचर को घायल किया

वाहन की चपेट में आकर घायल मादा तेंदुआ को पकड़ने के दौरान वन वाचर अनोखेलाल घायल हो गए। बताते हैं कि तेंदुए ने वाचर पर हमला कर दिया। इससे उनके पैर और शरीर के अन्य जगह जख्म हो गए। वाचर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Advertisment
bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment