Advertisment

Bareilly News: जन प्रतिनिधियों ने उठाए बिजली कटौती और जर्जर सड़क-पुल निर्माण के मुद्दे

बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मासिक समन्वय बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में ज्यादातर जनप्रतिधिनियों ने बिजली कटौती कम करने, जर्जर सड़क-पुलों की मरम्मत और चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा।

author-image
Sanjay Shrivastav
कलेक्ट्रेट में बैठक

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मासिक समन्वय बैठक सोमार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में ज्यादातर जनप्रतिधिनियों ने बिजली कटौती कम करने, जर्जर सड़क-पुलों की मरम्मत और चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा।

एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने पचदौरा से पखुर्नी रोड चौड़ीकरण की मांग उठाई

बैठक में एमएलसी बहोरन लाल मौर्य ने नैनीताल रोड पर पचदौरा से पखुर्नी जाने वाला रोड का निर्माण और चौड़ीकरण कराने को कहा। कार्य वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में सम्मिलित कर लिया गया। फरीदपुर विधायक ने मुड़िया भीकमपुर के पुल और भदरखपुर-मुड़िया रोड पर बने पुल कराने की अपेक्षा की। यह मार्ग जिला पंचायत के स्वामित्व में है, और वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित कर लिए गये हैं। 

हैंड पंप रिबोर में की जा रही घपलेबाजी का मद‌्दा उठाया

नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य ने हैंड पम्प रिबोर में विभाग द्वारा मानकों की अनदेखी करने की शिकायत की। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी को रिबोर हैंड पम्पों की सूची जल निगम को उपलब्ध कराने को कहा, जिससे जांच की जा सके। विधायक ने बताया कि दलेलनगर-अधकटा के बीच अप्सरा नदी पर ब्लैक स्पॉट है, जहां आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं। जिसे इस वर्ष कार्य योजना में भी भेजा गया है। विधायक कुंडरा कोठी रोड के चौड़ीकरण के लिए भी कहा।  मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि मीरगंज में शाही मिर्जापुर-अटामांडा सीसी रोड

मीरगंज विधायक ने शाही मिर्जापुर-अटामांडा सीसी रोड किनारे मि्टटी भरने को कहा

Advertisment

मीरगंज विधायक ने शाही मिर्जापुर-अटामांडा सीसी रोड साइडों पर गड्ढे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इस रोड की साइडों पर मिट्टी का भराव कराया जाए। उन्होंने ढकिया डैम पर रेगुलेटर बनवाने और शामपुर-हरदोई पैंटून पुल हेतु प्रस्ताव भेजने को कहा गया। सांसद छत्रपाल गंगवार ने कहा कि बहेड़ी से बरेली के मध्य पनवडिया पुल और रजपुरा के निकट पुल की रोड कट गइ है, जिसकी मरम्मत कराई जाए।

एमएलसी ने नई जेल के निकट बने पुल चौड़ीकरण को कहा

बैठक में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने बताया कि बीसलपुर रोड पर नई जेल के निकट संकरा पुल है, जिस पर दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने पुल के चौड़ीकरण को कहा। इस पर बताया गया कि यह एनएच का मार्ग है। उनसे समन्वय करके कार्य कराया जाएगा। एमएलसी ने बरेली-बदायूं रोड पर इचौरिया के पास खराब रोड को सही कराने के लिए कहा। 

जनप्रतिनिधियों ने विद्युत कटौती की समस्या रखी

जनप्रतिनिधियों ने लम्बे समय तक विद्युत कटौती की समस्या रखी। साथ ही पूछा कि ट्यूबवेल कनेक्शन में कितने लोगों के पैसे जमा हैं, लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। एसडीओ भुता और फरीदपुर के खिलाफ शिकायतें आईं, जिस पर जिलाधिकारी ने उनके कार्य स्थल बदलने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में सड़कों की खराब स्थिति और नियमित जलापूर्ति न होने की शिकायतें की गयी। नवाबगंज व बहेड़ी शुगर के भुगतान न करने की शिकायत की गई।

बैठक में ये रहे मौजूद

Advertisment

बैठक में महापौर डॉ उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक फरीदपुर डॉ श्याम बिहारी लाल, डीएम अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, सीडीओ देवयानी, सीएमओ डॉ विश्राम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक के अंत में कलाकारों को वाद्य यंत्रों का वितरण किया गया।

Advertisment
Advertisment