/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली के थाना कैन्ट क्षेत्र के उमरियों सैदपुर खजुरियों गांव में पंचर गैंग के बदमाशों ने एक युवक को पहले घेरकर तमंचे की नोक पर तीन हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर पीड़ित के घर में घुसकर जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंट इलाके में 22 अप्रैल को हुई थी वारदात, अब दर्ज हुई रिपोर्ट
कैंट थाना क्षेत्र के गांव उमरियों सैदपुर खजुरियों निवासी सलीम पुत्र इरफान हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अप्रैल को वह दोपहर तीन बजे घर से टहलने निकला था। इसी दौरान गांव के ही शातिर पंचर गैंग के सदस्य शाहरूख खान, भूरा पुत्र असलम, इकरार खां पुत्र सूलेमान और अमन पुत्र साबिर ने उसे रास्ते में घेर लिया। बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया और जेब में रखे तीन हजार रुपये लूट लिए।
हमलावर बोले-कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे
पीड़ित ने जब विरोध किया तो बदमाशों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे सलीम ने जब परिजनों को आपबीती सुनाई तो उन्होंने शाहरूख के घर जाकर शिकायत की। इससे बौखलाए सभी आरोपी सलीम के घर में घुस आए और दोबारा मारपीट कर धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पुलिस मामले की जांच कर रही, पीड़ित को धमका रहे आरोपी
सलीम का आरोप है कि आरोपियों की गांव में दहशत है और वे अन्य दबंगों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। थाना कैन्ट पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।