Advertisment

पूरनपुर : डराने लगी शारदा नदी... जलस्तर बढ़ा, तीन दिन पहले हटा पैंटून पुल

शारदा नदी उफनाने से दूसरे दिन भी नदी रास्ते से वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाढ़ में पुल बहने की आशंका पर लोक निर्माण विभाग ने तीन दिन पहले ही पुल हटाना शुरू कर दिया है।

author-image
Sudhakar Shukla
shardadक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

शारदा नदी उफनाने से दूसरे दिन भी नदी रास्ते से वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाढ़ में पुल बहने की आशंका पर लोक निर्माण विभाग ने तीन दिन पहले ही पुल हटाना शुरू कर दिया है। पुल हटने से शारदा पार के गांवों की करीब एक लाख आबादी को 30 की जगह 130 की दूरी तय करनी होगी। तहसील मुख्यालय से इनका संपर्क कटा रहेगा। 

शारदा पार आवागमन के लिए हर साल पैंटून पुल बनाया जाता है। पुल तैयार कर वाहनों का आवागमन शुरू कराने के लिए 15 अक्तूबर की तारीख निर्धारित है। पुल हटाने की तारीख 15 जून है। पिछले कई सालों से पुल हटा तो निर्धारित तारीख को लिया जा रहा, लेकिन पुल से आवागमन निर्धारित समय के दो-तीन महीने बाद शुरू हो पाता है। इस बार भी पुल से छोटे वाहनों का आवागमन 31 दिसंबर को और बसों का आवागमन 11 जनवरी से शुरू कराया गया था। शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने पर 12 अप्रैल और 22 मई को रास्ते में जलभराव हो जाने से वाहनों का आवागमन बंद रहा था। बुधवार को शारदा के उफनाने से नदी रास्ते में जलभराव हो गया था। बृहस्पतिवार को वाहनों का आवागमन बंद हो गया था। शुक्रवार को नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता गया। पुल से 15 जून शाम तक आवागमन और 16 जून को पुल हटाना निर्धारित था। मगर बाढ़ की आशंका से तीन दिन पहले ही शुक्रवार को पुल हटाना शुरू कर दिया गया। लोक निर्माण विभाग के जेई मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ और पैंटून पुल बहने पर अधिशासी अभियंता की स्वीकृत के बाद पुल को तीन दिन पहले हटाने का निर्णय लिया गया। 

16 ग्राम पंचायतों की एक लाख से अधिक आबादी को दिक्कत

Advertisment

शारदा नदी पार तहसील क्षेत्र की 16 ग्राम पंचायतें है। इनकी आबादी एक लाख से अधिक है। इसके अलावा पुल से संपूर्णानगर, पलिया, लखीमपुर खीरी, नेपाल के लोग भी आवागमन करते है। पुल हटने से शारदा पार के गांवों में आवागमन के लिए पूरनपुर से शाहजहांपुर के खुटार, लखीमपुर खीरी के मैलानी, पलिया, संपूर्णानगर होकर आवागमन करना होगा। शारदा नदी पर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुरैनिया गांधी, शांतीनगर, राणा प्रतापनगर, कबीरगंज, विजयनगर, नहरोसा, श्रीनगर, कुठिया गुदिया, सिद्धनगर, भरतपुर, वमनपुर भागीरथ, रामनगर, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, बैल्हा, अशोकनगर, शास्त्रीनगर सहित सोलह ग्राम पंचायत है।

Advertisment
Advertisment