/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/11/GYnksVC3MZWEZGNd0ou2.jpg)
00:00
/ 00:00
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शारदा नदी के पार क्षेत्र में अगर कोई जरूरी काम हो तो जल्दी निपटा लें। नदी पर बने पैंटून पुल से 15 जून की शाम आवागमन बंद कर दिया जाएगा। नाव का संचालन भी विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने तक नहीं होगा। आवागमन के लिए दो जिलों की सीमा में होकर 30 की जगह 130 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी।
तहसील क्षेत्र के शारदा पार गांवों में आवागमन के लिए शारदा नदी पर हर साल पैंटून पुल बनाया जाता है। बाढ़ की आशंका पर पुल 15 जून को हटाने और पानी कम होने पर 15 अक्तूबर को पुल से आवागमन शुरू करने की तिथियां निर्धारित है। पिछले तीन सालों से पुल निर्धारित समय पर हटा तो लिया जा रहा है, लेकिन समय पर पुल तैयार नहीं हो पा रहा है। पैंटून पुल हटाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोक निर्माण विभाग ने पुल हटाने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नदी रास्ते से चकर प्लेटें हटा ली गई हैं। जेई अनूप कुमार ने बताया कि चकर प्लेटें हटाने के बाद नदी रास्ते में नियमित पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि वाहन सवारों को रेतीले रास्ते से आवागमन में असुविधा न हो। पुल से आवागमन 15 जून की शाम तक होगा। 16 जून की सुबह से पुल हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पैंंटून पुल हटने के बाद नाव का संचालन स्वीकृत मिलने के बाद ही हो सकेगा। पैंटून पुल हटने से तहसील मुख्यालय से शारदापार के गांव में आवागमन के लिए लोगों को 30 की जगह 130 किलोमीटर दूरी तय करनी होगी।
पूरनपुर। शारदा पार इलाके में ग्राम पंचायत मुरैनिया गांधी, शांतीनगर, राणा प्रतापनगर, कबीरगंज, विजयनगर, नहरोसा, श्रीनगर, कुठिया गुदिया, सिद्धनगर, भरतपुर, वमनपुर भागीरथ, रामनगर, सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज, बैल्हा, अशोकनगर, शास्त्रीनगर सहित 16 ग्राम पंचायतों में करीब एक लाख की आबादी रहती है। बरसात में पैंटून पुल हटने से लोगों को तहसील मुख्यालय आवागमन में असुविधा होती है। शाहजहांपुर के खुटार, लखीमपुर के मैलानी, पलिया, संपूर्णानगर होकर आवागमन हो सकेगा।