/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/wjNps3gQFWbumRVgAhrn.jpeg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बारिश में खराब होकर लस्टर लॉस वाले गेहूं की खरीद केंद्रों पर हो सकेगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद गेहूं की खरीद भी जिले के खरीद केंद्रों पर शुरू कर दी गई है।
बाजार में गेहूंं का मूल्य उछाल पर चमक और सुंदरता खोने वाला गेहूं भी 25-26 सौ रुपये प्रति क्विंटल मंडी में बिक्री हो रहा है। इसको लेकर केंद्रों पर गेहूं खरीद की गति सुस्त है।
बाजार में भाव अधिक चल रहा है। किसान खरीद केंद्रों पर गेहूं की बिक्री न कर व्यापारियों को गेहूं बेच रहे हैं। बारिश के बाद गेहूं खराब हो गया। खराब हुआ गेहूं का दाना सफेद हो गया। बारिश में भीगकर गेहूं की चमक जाने की रिपोर्ट आरएफसी ने शासन को भेजी थी। शासन से पहुंची टीम ने एक गेहूं खरीद केंद्र पर गेहूं का नमूना लिया और जांच के लिए भेजा।
कमिश्नर गर्वमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा
जांच के बाद लस्टर लॉस वाला गेहूं भी खरीद योग्य पाया गया। डिप्टी डायरेक्टर सांइस और रिसर्च डॉ. प्रीती शुक्ला ने कमिश्नर गर्वमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश को पत्र भेजा। इसके साथ खरीद केंद्रों पर लस्टर लॉस वाले गेेहूं की भी खरीद शुरू कर दी गई। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि शासन से आई टीम ने गेहूं की जांच की थी।