Advertisment

कुतुबखाना की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन, आठ हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान

कुतुबखाना की 33 केवी की लाइन ब्रेकडाउन होने से बृहस्पतिवार को आठ हजार से अधिक उपभोक्ता परेेशान रहे। वहीं, किला क्षेत्र में भी चार से पांच घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
घंटों गुल रही बिजली,

घंटों गुल रही बिजली, Photograph: ((इंटरनेट मीडिया)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कुतुबखाना की 33 केवी की लाइन ब्रेकडाउन होने से बृहस्पतिवार को आठ हजार से अधिक उपभोक्ता परेेशान रहे। वहीं, किला क्षेत्र में भी चार से पांच घंटे तक बिजली की अघोषित कटौती हुई। बिजली न आने से लोगों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए।

बिजली न आने से लोगों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गए।

शहर से बिजली कटौती का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे कुतुबखाना उपकेंद्र की 33 केवी की लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इस दौरान उपकेंद्र से पोषित तमाम इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना पर पहुंची बिजली कर्मचारियों की टीम ने मरम्मत शुरू की। फाल्ट को ठीक करने में दो घंटे का समय लग गया। शाम पांच बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।

Advertisment

किला जामा मस्जिद के पास शाम सात बजे से लेकर नौ बजे तक बिजली गुल रही। मिर्चिया टोला में तीन घंटे बिजली संकट रहा। बिजली न आने का कारण पूछने के लिए उपभोक्ता हेल्प डेस्क से लेकर अभियंताओं के नंबरों पर कॉल करने की कोशिश करते रहे मगर संपर्क नहीं हो पाया। कालीबाड़ी, मिशन, सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन में एक फेस न आने के कारण बिजली आपूर्ति की समस्या बनी रही। इसको लेकर हेल्प डेस्क पर 42 शिकायतें दर्ज की गईं।



Advertisment
Advertisment