/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/14/HVvpQ6V58FZnVHeqMvgY.jpg)
लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बाइक की हाईस्पीड दो दोस्तों की मौत का कारण बन गई। चंडीगढ़ से उन्नाव जा रहे दो दोस्तों की रेसर बाइक जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र में अचानिक अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक उछलती हुई हाईवे पर डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरी और सामने से आ रहे दूसरे वाहन से टकरा गई। इसमें गंभीर चोटें आने से दोनों दोस्तों की मौत हो गई।
चंडीगढ़ से बाइक पर उन्नाव जा रहे थे दोनों दोस्त
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के मोरवी थाना क्षेत्र के गांव बिल्कीपुर निवासी 34 वर्षीय सूरज पुत्र शोभालाल चंडीगढ़ में लोडर गाड़ी चलाता था। रविवार सुबह 8:30 बजे सूरज और उसका दोस्त चंडीगढ़ के गांव धारा बुजुर्ग निवासी 25 वर्षीय गोलू अली पुत्र मोहमुद्दीन रेसर बाइक पर उन्नाव जा रहे थे। नेशनल हाईवे पर बरेली होते हुए दोनों फरीदपुर थाना क्षेत्र में नवदिया अशोक गांव के सामने पहुंचे।
फरीदपुर में डिवाइडर से टकराई बाइक, ऊपर उछलने के बाद दूसरी तरफ जा गिरी
बताते हैं कि उनकी बाइक की स्पीड काफी तेज थी। इससे हाईवे पर अनियंत्रित होने के बाद बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की गति इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाइक सहित दोनों दोस्त सड़क से ऊपर कई बार उछलने के बाद हाईवे पर डिवाइडर के दूसरी तरफ जा गिरे और सामने से आए दूसरे वाहन से टकरा गए। इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए और कुछ ही देर में मौके पर दम तोड़ दिया।
दूसरी बाइकों पर अन्य साथी भी चल रहे थे साथ
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर जा पहुंची। सूरज के दूसरी बाइकों पर अन्य साथी भी साथ में जा रहे थे, जिनमें हरदोई जिले के माधवगंज थाना क्षेत्र के गांव गौसगंज निवासी शुभम पुत्र रामजीवन भी था। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। शुभम की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई। मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।