Advertisment

Bareilly News: बरेली में मिलावटखोरों के खिलाफ छापामार अभियान जारी, आठ नमूने लिए

बरेली में नवरात्र के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ छापामार अभियान जारी है। अभिहीत अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देशन में बुधवार को टीमों ने अलग-अलग छह दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान व्रत संबंधी खाने-पीने की वस्तुओं के आठ नमूने लिए गए।

author-image
Sanjay Shrivastav
Raid campaign
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली में नवरात्र के मद्देनजर मिलावटखोरों के खिलाफ छापामार अभियान जारी है। अभिहीत अधिकारी अभिषेक गोयल के निर्देशन में बुधवार को टीमों ने अलग-अलग छह दुकानों पर छापामारी की। इस दौरान व्रत संबंधी खाने-पीने की वस्तुओं के आठ नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे।

श्यामगंज में भरत और प्रेम किराना स्टोर पर टीम का छापा

अभिहीत अधिकारी अभिषेक गोयल के अनुसार सर्विलांस एक टीम ने बुधवार को श्यामगंज के भरत किराना स्टोर पर छापा मारा। जहां से समा के चावल का नमूना लिया गया। श्यामगंज के ही प्रेम किराना स्टोर पर छापा मारकर टीम ने मूंगफली का नमूना लिया। वहीं, रिलायंस फूड प्रोडक्ट से साबूदाना और फलाहारी नमकीन के नमूने लिए गए।

सीबीगंज में काजू और फलाहारी नमकीन के सैंपल लिए

इसी तरह टीम ने मंगलम फूड प्रोडक्टस फर्म पर छापामार कार्रवाई की। जहां से बूरा का नमूना लिया गया। लहर बरेली फर्म से मिश्रित दूध का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सीबीगंज में अग्रवैली स्टोर पर छापा मारकर फलाहारी नमकीन और काजू के नमूने लिए गए। टीम के छापेमारी का पता लगने पर दुकानदारों में खलबली मच गई। कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिराकर चले गए।

मिलावटखोरों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान 

अभिहीत अधिकारी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। सभी नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment