/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/ZMKZ7PEFBBPYRbUT8ucY.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खंड के मध्य समपार संख्या 209 एवं 210 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक प्रदान किया है। इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
परिवर्तित मार्गों पर चलेंगी ये ट्रेनें
काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (15014) एवं रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस (25014)
तारीख: 31 मई 2025
पुराना मार्ग: रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा
नया मार्ग: रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा
नए मार्ग पर ठहराव: नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस
जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) एवं मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस (25013)
तारीख: 01 जून 2025
पुराना मार्ग: जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी
नया मार्ग: जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी
नए मार्ग पर ठहराव: मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू
यात्रियों से अनुरोध
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा योजना बनाने और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने की अपील की है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।