Advertisment

रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला

उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खंड के मध्य समपार संख्या 209 एवं 210 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक प्रदान किया है।

author-image
Shivang Saraswat
indian rail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

उत्तर पश्चिम रेलवे के कानौता-खातीपुरा रेल खंड के मध्य समपार संख्या 209 एवं 210 पर सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण के लिए रेलवे प्रशासन ने ब्लॉक प्रदान किया है। इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

परिवर्तित मार्गों पर चलेंगी ये ट्रेनें

काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (15014) एवं रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस (25014)

Advertisment

तारीख: 31 मई 2025

पुराना मार्ग: रेवाड़ी-जयपुर-फुलेरा

नया मार्ग: रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा

Advertisment

नए मार्ग पर ठहराव: नारनौल, नीम का थाना, श्री माधोपुर, रिंगस

जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) एवं मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस (25013)

तारीख: 01 जून 2025

Advertisment

पुराना मार्ग: जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा-जयपुर-रेवाड़ी

नया मार्ग: जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-लोहारू-रेवाड़ी

नए मार्ग पर ठहराव: मेड़ता रोड, डेगाना, रतनगढ़, चुरू, सादुलपुर, लोहारू

यात्रियों से अनुरोध

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक यात्रा योजना बनाने और रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या स्टेशन से अद्यतन जानकारी प्राप्त करने की अपील की है, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

bareilly news bareilly updates indian railway
Advertisment
Advertisment